“सावधान! आपके आधार पर निकल सकती है फर्जी सिम” बहोरीबंद पुलिस ने तोड़ी फर्जी सिम का जाल की चाल आधार के दुरुपयोग से सक्रिय कर रहा था फर्जी सिम, एजेंट गिरफ्तार

“सावधान! आपके आधार पर निकल सकती है फर्जी सिम”
बहोरीबंद पुलिस ने तोड़ी फर्जी सिम का जाल की
चाल आधार के दुरुपयोग से सक्रिय कर रहा था फर्जी सिम, एजेंट गिरफ्तार
बहोरीबंद पुलिस ने ऑपरेशन फास्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एजेंट जितेन्द्र बर्मन निवासी पाकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी आधार कार्ड, फोटो और अंगूठे का प्रिंट लेकर धोखाधड़ी से एयरटेल और जियो कंपनी के नाम पर फर्जी सिम सक्रिय कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, बायोमेट्रिक मशीन और आधार कार्ड की प्रतियां जब्त की हैं। जांच में सामने आया कि वह हर फर्जी सिम 500 रुपये में बेच रहा था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी जगह अपना आधार, पैन कार्ड, फोटो या बैंक पासबुक देने के बाद सावधानी बरतें। उपयोग के बाद दस्तावेज़ की कॉपी वापस लें और डिजिटल डेटा तुरंत डिलीट करवाएं। संदेश साफ़ है जागरूक बनें, सुरक्षित रहें।
कटनी।। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संदिग्ध (POS) सिम विक्रयकर्ता एजेंटों/धारकों के खिलाफ ऑपरेशन फास्ट के तहत पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन पर बहोरीबंद थाना क्षेत्र में भी फर्जी सिम विक्रेताओं की चेकिंग व प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी दौरान मिली शिकायत और जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी अखलेश दाहिया के नेतृत्व में गठित टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एजेंट जितेन्द्र बर्मन निवासी पाकर थाना बाकल को गिरफ्तार किया।
जागरूकता अभियान के दौरान मूरत सिंह निवासी ग्राम झरौली और आनंद कुमार चौधरी निवासी ग्राम पाकर ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि (POS) एजेंट जितेन्द्र बर्मन ने उनके आधार कार्ड, फोटो और अंगूठे का प्रिंट लेकर धोखाधड़ी की और उनके नाम पर फर्जी सिम कार्ड सक्रिय कर बेच दिए। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी ने धारा 318(4) (BNS) 2023 और धारा 66 C (IT ACT) 2008 के तहत अपराध किया है। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
गोपनीय जानकारी पर आरोपी को दबोचा गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह एयरटेल कंपनी का (POS) एजेंट है और अपने घर पर ही मोबाइल व बायोमेट्रिक मशीन से एयरटेल और जियो की सिम एक्टिवेट कर बेचता है।
जनवरी माह में उसने मूरत सिंह का आधार कार्ड लेकर फोटो खींची और बायोमेट्रिक मशीन से उसका अंगूठा लगवाकर दो एयरटेल सिम (8109936916 व 9685736496) उसके नाम से सक्रिय किए।
इसी तरह आनंद कुमार चौधरी का आधार कार्ड लेकर दो और एयरटेल सिम (7400698936 व 8349247916) उसके नाम से एक्टिवेट किए।
सभी फर्जी सिम उसने अपने (POS) नंबर 7828954078 से एक्टिवेट कर ग्राहकों को 500-500 रुपये में बेच दिए।
जब्ती और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी सिम एक्टिवेशन में प्रयुक्त मोबाइल, बायोमेट्रिक मशीन और आधार कार्ड की प्रतियां जब्त की हैं। आरोपी को वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया के साथ उनि. धनंजय पाण्डेय, सउनि. अनुराग पाठक, अतुल श्रीवास्तव, दीपक सिंह, कोमल सिंह, बृजेश सिंह और अतुल जैन की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस की अपील- साइबर अपराध से बचाव
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि–
किसी भी जगह आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक देने के बाद उसकी कॉपी वापस लें।
डिजिटल डेटा (फोटो/डॉक्यूमेंट) तुरंत डिलीट करवाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सावधान रहें, क्योंकि फर्जी सिम के जरिए कई साइबर अपराध और धोखाधड़ी की घटनाएं की जा सकती हैं, जिनमें आपके फंसने का खतरा हो सकता है।