6 ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, एक महिला की मौत
उमरिया। जिले में बांधवगढ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र के गुरवाही गांव में बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे भालू के हमले से 6 ग्रामीण घायल हो गए। जानकारी लगते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और पुलिस की टीम मौके पर
पहुंचकर जांच में जुट गए। घायलों को उपचार के लिए मानपुर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान गंभीर घायल महिला शकुन्तला सिंह 53 वर्ष की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र के गुरवाही गांव के ग्रामीण पास के जंगल गए हुए थे। इस दौरान जंगल में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण को बचाने आए दूसरे लोगों को भी भालू ने घायल कर दिया। मानपुर बफर वन क्षेत्र के रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि गुरवाही गांव में बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे हुए भालू के हमले से 6 ग्रामीण घायल हो गए थे। जिसमें से गंभीर घायल एक महिला शकुन्तला सिंह निवासी गुरुवाही की मानपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बाकी 5 घायलों का इलाज जारी है। मामले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पी.के. वर्मा ने बताया कि घटना के बाद हमारी टीम मौके पर हैं, गश्त की जा रही हैं।