भालूमाडा पुलिस ने बिना मास्क वालों पर की कार्यवाही वसूला जुर्माना

0

भालूमाडा । दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए हैं जिसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाना है इस संबंध में नगरी प्रशासन एवं आवास मंत्रालय द्वारा भी समस्त निकायों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने निकाय में लोगों को मास्क पहनने उसकी उपयोगिता एवं मास्क को अधिक से अधिक लोगों को वितरित किए जाने के लिए अन्य सामाजिक संगठनों से भी मदद ली जाए।

यहां तक की प्रदेश के मुखिया जो स्वयं भी कोरोना वायरस से ग्रसित हैं उन्होंने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सख्त निर्देश जारी किए हैं कि पूरे प्रदेश भर में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे यहां तक कि मंत्री अधिकारी हर किसी को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा मास्क ना लगाने पर उनपर कार्यवाही की जाए
भालूमाडॉ थाना अंतर्गत भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां नगर पालिका पसान द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.
एक मास्क अनेक जिंदगी
उसी तरह भालूमाडॉ पुलिस भी पूरे नगर में घूम-घूम कर लोगों को मास्क पहनने के लिए अपील कर रही है यहां तक कि थाना प्रभारी द्वारा स्वयं आम जनों से मास्क पहनने एवं दुकानदारों से भी यह अपील की गई है कि वह लोग भी आवश्यक रूप से मास्क पहने साथ ही साथ दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन करें कोई ग्राहक बिना मास्क लगाए आते हैं तो उन्हें सामान ना दिया जाए उनसे मास्क पहनने का आग्रह किया जाए समझाइश दी जाए इस दौरान भालूमाडा पुलिस ने मुख्य चौराहों मार्गों पर जांच अभियान भी किया जिसमें थोड़ी शक्ति भी दिखाई गई इस दौरान बिना मास्क वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई बताया गया कि लगभग 13 वाहन चालकों पर जुर्माना किया गया वहीं अन्य स्थानों पर पुलिस जा जाकर लोगों को समझाइश दे रही है।थाना प्रभारी आरएन आर्मो ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए शासन से सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जिसका पालन शक्ति से किया जाएगा आम जनों से मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की अपील की जा रही है साथ ही साथ नियम का पालन न करने वालों पर कानूनी कार्यवाही शक्ति से की जावेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed