बीट प्रभारी की शह पर हो रही खुलेआम पैकारी
शहडोल। जिला मुख्यालय में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। खासबात यह कि नगर में कई जगहों पर अंग्रेजी शराब खुलेआम बिक रही है, इसकी जानकारी एक सितारा वाले साहबो को भी है, लेकिन गांधी की फेर में कथित साहब ने ठेकेदार के गुर्गाे को किराना दुकान से शराब बेचने की खुली छूट दी हुई है।
किराना दुकान से परोसी जा रही शराब
सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोटमा इन दिनों अवैध शराब बिक्री के लिए चर्चाओं में हैं, सूत्रों की माने तो तिवारी जी की शह पर यहां हर अवैध कारोबार को खुली छूट मिली हुई है, पूर्व में भी तिवारी जी पर शराब बिकवाने के आरोप लग चुके हैं, साहब की कार्य कुशलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम में किराना दुकान से शराब परोसी जा रही है।
कोटमा पहुंच रहे चिकित्सक
शराब माफिया दिन दहाड़े जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं। खासबात यह कि कोटमा में अवैध शराब लोगों को सस्ते दामों में मिल जाती है। जिसकी वजह से दिन पर दिन शराब पीने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। सूत्रों की माने तो इन दिनों शहर के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान के चिकित्सक को भी कोटमा की अवैध शराब की तलब लग चुकी है।
अधिकारियों को रखा धोखे में
एक तरफ पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की बात करते हैं, सूत्रों की माने तो दूसरी ओर कथित एक सितारा वर्दीधारी अधिकारियों को धोखे में रखकर चंद-चांदी के सिक्कों के लिए पैकारों के आगे घुटने टेके हुए है, लेकिन साहब छाती चौड़ी कर अपनी ईमानदारी की गाथा लोगों को बताने से बाज नहीं आते।