लाडली बहनों ने CM को भेंट की राखी, रोड शो में उमडा विशाल जनसमूह, लोगो मे रहा उत्साह का माहौल

0

लाडली बहनों ने CM को भेंट की राखी, रोड शो में उमडा विशाल जनसमूह, लोगो मे रहा उत्साह का माहौल

कटनी ॥ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को कटनी जिले के ग्राम बड़गांव में विकास पर्व के दौरान विशाल रोड शो किया। जिसमे विशाल जनसमूह उमड पडा। रोड शो का विशाल जनसमूह ने जगह-जगह पर पुष्पवर्षा व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया इस दौरान मामाजी और भैयाजी संबोधित कर जय जयकार के नारे लगाए गए। नागरिकों के द्वारा घरों की छत, मुंडेर और मंच से पुष्प वर्षा की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान के लिए लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कलश यात्रा निकाली गई, उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में महिला-पुरूष किसान, युवावर्ग व बुजुर्ग भी शामिल हुए। वही संविदा कर्मचारी संघ, अतिथि शिक्षक संघ, स्वच्छताग्राही संगठन, रोजगार सहायक संघ, सरपंच सचिव संघ ,सहकारी कर्मचारी संघ, नवीन व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण संघ, रानी दुर्गावती बहुउद्देशीय सहकारी समिति, सहित विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह स्वागत सत्कार किया। लाडली बहनों ने तख्तियों में शिवराज भैया का यही कहना, सशक्त बने मध्यप्रदेश की बहना‘ के नारों के साथ राखी भेंट की गई। रोड शो में प्रदेश के वित्त व जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा, सांसद खजुराहों बीडी शर्मा, विधायक संजय पाठक, संदीप जयसवाल, प्रणय प्रभात पाण्डेय सहित विशाल जनसमुदाय उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed