शिविर में हितग्राहियों को किया जाये लाभान्वित

उमरिया। विकसित भारत संकल्पर यात्रा के तहत कौडिया मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा वस्था पेंशन से भारती, सत्या, विष्णु सोनी, सृष्टि विश्वकर्मा, अनन्या बर्मन, रागनी कोल को लाडली लक्ष्मीर योजना के लाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, अखिलेश पांडेय, उमेश पयासी, कौडिय़ा सरपंच, सलैया सरपंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल लागए गए स्टाल लगाये गए हैं। स्टाल का निरीक्षण कर योजनाओं के बारे में जाने एवं उसका लाभ प्राप्त करे। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य नागरिक सुखई कोल, दाल चंद्र कोल, लिलिया कोल, लीला बाई कोल, सुखी लाल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया।