विभिन्न शासकीय योजनाओं के माध्याम से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
उमरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्राम पंचायत पथरहठा में आयोजित विभिन्न शासकीय योजनाओ के हितलाभ का वितरण हितग्राहियों को वितरित किये गए, जिसमे मौके पर बुधिया बाई, ददोली यादव, नारायण गिरी का मौके पर बीपीएल में नाम जोड़ा गया। इसी तरह आरती सिंह, कनछेदी लाल, अनिल कुमार एवं महेश प्रताप को नामांतरण फौती का लाभ, मंधर कोल, लक्ष्मी साहू, ललित को पेंशन योजना का लाभ मौके पर वितरित किया गया। प्राची केवट, समृद्धि केवट को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ, करण त्रिपाठी, सुधीर त्रिपाठी, प्रीतम बैगा, धर्मेंद्र बैगा को आयुष्मान कार्ड का लाभ वितरित किया गया। जगभान सिंह को पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पाण्डु सिंह को विकलांग पेंशन, भंगिया कोल को पी एम आवास योजना अक्तू कोल को पी एम आवास योजना का लाभ, संतान सिंह, राम जियावन, बहादुर कोल, मिताली लाल को सरसों हायब्रिड मिनी किट का वितरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 50 मरीजो को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक बांधवगढ़, कलेक्टर, एसडीएम, जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका सिह, जनपद पंचायत सीईओ, जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक-1 सरिता सिंह, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, राम नारायण पयाशी, पंकज तिवारी, हरी गुप्ता, दिवाकर सिंह, मून सिंह, अनुराग शुक्ला सहित जिला प्रमुख अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।