मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से चिन्हित लाभार्थियों को दिलाये लाभ : कलेक्टर

0

उमरिया। कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के प्रगति की समीक्षा
करते हुए समस्त जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए है कि राज्य शासन द्वारा 15 विभाग की जिन 68 सेवाओ
को चिन्हित किया गया है, उन सेवाओं के पात्र शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग पूर्व वर्षो के आकड़ो से अपने लक्ष्य तय करे तथा पात्र हितग्राहियों को घर-घर सर्वे कर
चिन्हांकित कराएं तथा उन्हें लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि इसका आशय यह नहीं है कि चिन्हित सेवाओ के अतिरिक्त अन्य विभागीय योजनाओ के
हितग्राहियों को इन शिविरो के माध्यम से लाभान्वित नहीं किया जाना है, बल्कि जिले भर मे ग्राम पंचायतो तथा
नगरीय निकायों मे वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों के माध्यम से योजनाओ के पात्र हितग्राहियों का
चिन्हांकन एवं उन्हें लाभान्वित करने का कार्य आसानी से किया जा सकता है। हम सबका लक्ष्य यह होना चाहिए कि
अब शासन की योजनाओं का लाभ पाने मे कोई भी पात्र हितग्राही वंचित नहीं रह गया है।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग की चिन्हित सेवाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्राम सभा के माध्यम से बी- 1
का वाचन कराकर खसरा खतौनी की नकल, सीमांकन, अविवादित नामांतरण एवं बंटवारों का निराकरण , प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, सीमांकन आदि के प्रकरणों का निराकरण किया
जाए। इसी तरह जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने का कार्य अभियान के रूप मे किया जाए। जन जातीय कार्य
विभाग के माध्यम से राहत के प्रकरणों का निराकरण किया जाए
उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों मे संपत्ति, नामांतरण, नल के नए कनेक्शन एवं अन्य सेवाएं जो चिन्हित की गई है, का
शत प्रतिशत निराकरण हो। विद्युत विभाग नए बिजली कनेक्शन करवाएं । सामाजिक न्याय विभाग एवं स्वास्थ्य
विभाग विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने का अभियान संचालित करे। श्रम विभाग प्रसूति सहायता योजना तथा
अनुग्रह राशि का शत प्रतिषत वितरण कराएं। इसी तरह अन्य विभाग भी चिन्हित सेवाओं का लाभ आम जनता को

दिलाएं तथा प्रत्येक दिन सायं 6 बजे तक प्राप्त आवेदन तथा निराकरण किए गए आवेदनों की गूगल शीट मे फीडिंग
कराएं।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के. सी. बोपचे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल,
एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, एसडीएम पाली हेमराज धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी
इंगले सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed