कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। जनपद कोतमा अंतर्गत ग्राम चाका खमरोद में जायसवाल परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा में सैकड़ो महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा के साथ शुरूआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। कलश यात्रा के दौरान भक्तों के द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो चला था। चाका में आयोजित भागवत कथा को लेकर सोमवार की दोपहार कलश यात्रा निकाली गई, जिसमेें हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। कलश यात्रा कथा स्थान से शुरू होकर पूरे गांव को होते हुए कथा स्थल पर आकर समाप्त हुई। जहां अजीत कुमार शास्त्री महराज द्वारा वैदिक मंत्रो के उच्चरण के साथ भागवत कथा का शुभांरभ किया गया, इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।