शिवरात्रि के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
शिवरात्रि के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
कटनी ॥ शिवरात्रि के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस विशाल भंडारे का आयोजन आराधना राकेश कक्का कें द्वारा किया गया!महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रेल स्टेशन के पास विशाल भव्य भंडारा का आयोजन आराधना राकेश कक्का कें द्वारा किया गया ! भंडारा के पहले आराधना राकेश कक्का,पूर्वी आदित्य जैन ने भोले शंकर की पूजा की,हवन किया।आराधना जैन,पूर्वी जैन ने कन्याओ को भोजन कराया।उसके बाद भोजन प्रसाद शरू किया गया जिसमें हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।उपस्तिथ जनो में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन,जिला ग्रमीण अध्यक्ष गुमान सिंह,प्रथम महापौर राजा भैया,चन्द्रकान्त अग्निहोत्री,जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित गिरीश गर्ग,सेवा दल अध्यक्ष पंकज गौतम महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया चौधरी,रोनक खण्डेलवाल,संगीता जैन,पूर्वी जैन,आदित्य जैन नमन,पूर्व पार्षद चोखे भाई जान,काकू साहनी,कन्हैया गुप्ता,दिव्यंश शर्मा,रितिक जैन,दीया जैन,आशु जैन,अक्षय प्रताप सिंह,निकित तिवारी,अंशु जैन,सागर वर्मा,कमल पमवानी,मुकेश मोटवानी,महेश पंजवानी,विपिन असरानी,अमर चतुर्वेदी,हर्ष तनवानी,अभिषेक पांडे,विवेक जादवानी,लाभांश जैन,अंशुल दुआ,मोहित सोनी,अमन जैन,यश बक्शी,मोंटी जसूजा,अर्पित जैन,साहिल जैन,मयूरी जैन,बसंत दुबे आदि कांग्रेस जन व सभ्रांत नागरिको प्रसाद ग्रहण किया।आराधना राकेश कक्का ने सभी के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया।