भारत बॉयोटेक ने तैयार की है स्वदेशी वैक्सीन

नई दिल्ली।साल के दूसरे दिन देशवासियों को फिर एक सौगात मिली है। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार ने स्वदेश में निर्मित वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी है। शनिवार को केंद्र सरकार ने भारत बॉयोटेक द्वारा तैयार की गई वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन को भारत बॉयोटेक कंपनी ने कोवैक्सीन के नाम से तैयार किया है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की कोरोना वैक्सीन पर एक्सपर्ट पैनल ने भारत बॉयोटेक के स्वदेशी कोविड वैक्सीन कोवाक्सिन के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दिए जाने की सिफारिश कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के एक्सपर्ट पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की थी।एक्सपर्ट पैनल ने दो वैक्सीन को मंजूरी दी है। इन दोनों वैक्सीन को अंतिम मंजूरी के लिए अब देश के दवा महानियंत्रक यानी डीसीजीआइ वीजी सोमानी के पास भेजा जाएगा। वह इन वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देंगे।नए साल की शुरुआत में ही कोविड-19 से छुटकारे के लिए सौगात पर सौगात मिल रही है।