सस्ते दर पर भारत आटा का किया जाएगा विक्रय
कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं जीएम एसईसीएल ने हरी झण्डी दिखाकर वैन को किया रवाना
उमरिया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ द्वारा देश के लोगों को सस्ते दर पर शुध्द आटा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया । केन्द्रीय मंत्री पियुष गोयल व्दारा 100 मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर देश भर के लिए रवाना किया गया। यह आटा मोबाइल वैन या आउटलेट के माध्यम से 27 रूपये 50 पैसे की दर पर क्रय किया जा सकता है। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी एवं जीएम एसईसीएल श्री साहू तथा आउटलेट के संचालक अरूण उपाध्याय ने हरी झण्डी दिखाकर वैन को रवाना किया। जिले मुख्यालय में व्यापार विहार लालपुर दुकान नंबर 6 में यह आटा विक्रय के लिए उपलब्ध है।