भारतीय जनता मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने एक बार फिर पीयूष पटेल को दिया दायित्व
भारतीय जनता मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने एक बार फिर पीयूष पटेल को दिया दायित्व
युवाओं में सबसे ज्यादा पैठ व प्रभावित करने वाले नेता पीयूष पटेल बने जिलाध्यक्ष
युवाओं के बीच राजनीतिक सफर कर अपने उच्चतम शिखर पर पहुंचने वाले युवा नेता पीयूष पटेल को एक बार फिर बडी जिम्मेदारी पार्टी ने दी है। भारतीय जनता मजूदर संघ ने उन्हे जिलाध्यक्ष नियुक्त कर पार्टी के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर फैसले लेकर मजदूरो, शोषितो व पीडितों की आवाज उठाने की जिम्मेदारी दी गई है।
अनूपपुर। जिले में युवा नेता के रूप में एक अलग पहचान बनाकर राजनीति करने वाले पीयूष पटेल का राजनीतिक सफर कठिनाइयों के साथ आगे बढता रहा है, श्री पटेल को गरीबों के मसीहा, दुखियों के दाता व पीडितों के परेशानी हरने वाले नेता के रूप में जाने जाते है। इन्होने अपने राजनीतिक सफर में कई विशाल रैलीयां, जनसभायें, व गांवों का भ्रमण कर अपने राजनीतिक जीवन का परिचय दिया है। किसी भी पद में न रहते हुए भी इनके द्वारा लगातार समस्याओं को लेकर आवाज उठाना, लोगों की नि:स्वार्थ मदद करना तथा सकारात्मक भाव के साथ आम जनमानस से जुडे रहे है। यही कारण है कि एक बार फिर भारतीय जनता मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतप्रकाश जाटव की सहमति तथा प्रदेश अध्यक्ष अंशुल बैरागी के अनुशंसा व पुरूषोत्तम देवानी के सहयोग से बडे पद की जिम्मेदारी देते हुए पीयूष पटेल को मजदूरो, पीडितों की मदद व क्षेत्र के बेहतर उत्थान के लिए जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
विकास को देते है प्राथमिकता
जिले में हो रहे विकास व रूके पडे कार्यो को हमेशा प्राथिकता के साथ पूर्ण हो और उसका लाभ सार्वजनिक रूप से मिल सके, इसके लिए सदैव प्रयासरत रहते है। इस प्रयास में सभी युवा साथी तत्पर रहते है और उनके कदम से कदम मिलाकर विकास कार्य में अपना सहयोग प्रदान करते है। फिर विकास की बात चाहे नगर में बन रहे फ्लाई ओव्हर ब्रिज की हो या शहर के भीतर हो रहे नाली निर्माण की, हर छोटे-बडे कार्यो में अपना आवाज बुलंद करते रहते है।
भ्रष्टाचार के विरूद्व आवाज
जिले में चल रहे अवैध कारोबार व बडे पैमाने में हो रहे भ्रष्टाचार जिसमें संलिप्त तमाम तरह के अधिकारी-कर्मचारी व ऐसे नेता जो कमीशन लेकर भ्रष्टाचार को जन्म देते है, चाहे वह किसी भी विभाग का हो, जिनके द्वारा अनैतिक रूप से आमजनों को परेशान कर रिश्वतखोरी के माध्यम से अपना जेब भरने वाले भ्रष्टाचारियों के विरूद्व सदैव आवाज उठाए, चाहे अस्पताल में लड रहे मरीज की बात हो या थाने में फरियादी के साथ हो रहे अत्याचार की बात हो, या फिर अन्य विभागों किसी भी तरह का अत्याचार हो, उनके खिलाफ खडे होकर आवाज बुलंद करते रहते है।
झेलना पडा है झूठा मुकदमा
आम जनमानस तथा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होने पर न्याय न मिलने तक लडते रहने वाले युवा नेता पीयूष पटेल को कई झूठे मुकदतों का सामना करना पडा है। श्री पटेल को जिलाबदर से लेकर जेल तक का सफर तय करना पडा है। इतने विरोध, अन्याय व कठिनाइयों के बावजूद तथा प्रशासन से भी लडकर अपना वजूद बनाने वाले युवा नेता आज भी समाजसेवा के लिए लडाई लड रहा है। वह हार नही माने और एक बार फिर युवाओं के साथ मिलकर नई टीम का गठन कर असहायों की मदद व जिले के हर छोटे-बडे समस्या व हो रहे अन्याय, भ्रष्टाचार के खिलाफ तत्पर रहेंगे।
जिलेभर से मिली बधाईयां
भारतीय जनता मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पीयूष पटेल को जिलेभर के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं व उनके चाहने वालों ने बधाईयां प्रेषित किया है। तथा हर समाज व हर वर्ग के युवाओं सहित वरिष्ठजनों का भी अपार स्नेह मिला है। उन्होने आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इनका कहना है
पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी है, जिसे निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा। हर वर्ग की समस्याओं के विरूद्व जिम्मेदारी के साथ खडा रहूंगा और अंतिम दम तक लडता रहूंगा। जनमानस की सेवा के लिए मुझे जेल ही नही चाहे फांसी ही क्यों न हो जाये। जब तक जीवित रहूंगा, लोगों के हित में व अन्याय के खिलाफ लिए लडता रहूंगा।
युवा नेता पीयूष पटेल, जिलाध्यक्ष
भारतीय जनता मजदूर संघ अनूपपुर