विवेकानंद वार्ड में 45.80 लाख की लागत से डामर रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न
विवेकानंद वार्ड में 45.80 लाख की लागत से डामर रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न
कटनी। नगर निगम का सतत प्रयास है कि शहर के प्रत्येक वार्ड तक विकास की रोशनी पहुँचे और नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी उद्देश्य को लेकर नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में योजनाबद्ध तरीके से निर्माण एवं विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे शहर का आधारभूत ढांचा सशक्त हो रहा है और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो रही हैं। इसी क्रम में विवेकानंद वार्ड अंतर्गत लगभग 45.80 लाख की लागत से डामर रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, क्षेत्रीय पार्षद एमआईसी सदस्य सुरेंद्र गुप्ता,मेयर इन काउंसिल सदस्य लोकनिर्माण प्रभारी डॉ रमेश सोनी , जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। भूमिपूजन के साथ ही क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही सड़क निर्माण की मांग को मूर्त रूप मिला।
इस अवसर पर महापौर ने विवेकानंद वार्ड की बेटी कुमारी अनुष्का गर्ग, जो फुटबॉल की एक होनहार एवं प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और जिन्होंने प्रदेश स्तर पर कटनी का गौरव बढ़ाया है, का सम्मान कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। साथ ही निरंतर लगन,अनुशासन और मेहनत के साथ आगे बढ़ते हुए शहर व जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर तक रोशन करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान गणमान्य नागरिक व क्षेत्रीय जनों की मौजूदगी रही।