21 लाख से कराये जानें वाले वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन संपन्न , 7.26 लाख स्थापित होगे गाटरघाट कैलवारा पुल के दौनों ओर हाई मास्क लईट एवं डेकोरेटिंग लेंप।
21 लाख से कराये जानें वाले वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन संपन्न , 7.26 लाख स्थापित होगे गाटरघाट कैलवारा पुल के दौनों ओर हाई मास्क लईट एवं डेकोरेटिंग लेंप।
कटनी – निगम प्रशासन द्वारा नगर में प्रकाश के विभिन्न स्थलों मे प्रकाश की समुचित व्यवस्था के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। उजाला हेल्पलाईन के माध्यम से नगर की प्रकाश व्यवस्था संबंधी शिकायतें प्राप्त हानें पर शीध्र ही उनका निराकरण कराया जा रहा है। नगर मे दशहरा पर्व एवं अन्य समुदाय के धार्मिक कार्यक्रमों को दृष्टिगतर रखते हुए विसर्जन घाट गाटरघाट में पर्याप्त प्रकाश की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री संदीप जायसवाल की अनुशंसा पर निगम प्रशासन द्वारा पुल के दोनो ओर 7.26 लाख की लागत से हाई मास्क लाईट एवं बीच में डेकोरेटिंग लेंप स्थापित करने व विश्राम बाबा वार्ड में एस.टी.पी प्लांट पर 7.80 लाख की लागत से 33 के.व्ही की विद्युत लाईन शिफिटिंग तथा आजाद चौक सब्जी मंडी के पीछे विधायक निधि से 2.50 लाख की लागत से निर्मित होनें वाली आर.सी.सी. रोड के विकास कार्यो का भूमिपूजन आज दोपहर 2 बजे स्थानीय गणमान्य नागरिक पंडित सत्यदर्शन मिश्रा द्वारा क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल के साथ पूजा अर्चना कर कुदाली चलाकर किया।विधायक श्री संदीप जायसवाल ने कहा कि पुल के दोनों ओर हाई मास्क लगनें से प्रातः मार्निग वॉक पर जाने वाले लोगों सहित कैलवारा एवं आगे के अन्य ग्राम की ओर जानें वाले नागरिकों को प्रकाश/सुरक्षा की समुचित व्यवस्था मिलनें के साथ डेकोरेटिंग लेंप लगनें स्थल में सुंदरता भी आ जावेगी। धार्मिक आयोजनों पर प्रकाश की व्यवस्था हेतु परेशान भी नहीं होना पडेगा। विधायक श्री जायसवाल नें उपस्थित स्थानीय नागरिकों से निगम प्रशासन द्वारा कराये जानें वाले विकास कार्यो की पूर्ण सुरक्षा करनें वको साफ सुथरा रखनेे में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील की। कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान पार्षद राहुल पटेरिया, पूर्व पार्षद सुशील बरसैंया, भजना नेता संजीव सूरी, मनीष दुबे, डॉ रमेश सोनी, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक विष्णु सोनी अध्यक्ष आयोध्यावासी स्वर्णकार समाज, भवानी तिवारी, अजय सरावगी, अज्जू रावत, सुरेश नागवानी, प्रशांत रजक, कपिल रजक, साहिल पटेरिया, कन्हैया जायसवाल, ओमप्रकाश बर्मन, मनोज रजक, अथर्व तिवारी सहित निर्माण एजेंसी के ठेकेदार के सदस्य गणेश प्रसाद त्रिपाठी पन्ना सहित निगम के कार्यपालनयंत्री शैलेष जायसवाल, उपयंत्री अश्वनी पाण्डेय, पवन श्रीवास्तव, मोना कारेरा, रवि हनौते, प्रभारी अधिकारी बाजार अनिल त्रिपाठी सहित निगम के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
नदीपार स्थित मुक्तिधाम परिसर मे लगेगी हाईमास्क लाईट
नदीपार स्थित मुक्तिधाम परिसर में हाई मास्क लाईट लग जानें से मुक्तिधाम परिसर के अंदर प्रकाश की सुविधा के साथ ही अनैतिक गतिविधियों पर लगाम लग सकेगी यह बात भूमिपूजन के दौरान वरिष्ठ कवि एवं मुक्तिधाम विकास समिति के संयोजक श्री मनोहर मनोज नें कही।