60 लाख की लागत से बनने वाले नए GRP थाना भवन निर्माण का हुआ भूमि पूजन , अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैश

0

60 लाख की लागत से बनने वाले नए GRP थाना भवन निर्माण का हुआ भूमि पूजन , अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैश


कटनी ॥ रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में नए मॉडल के GRP थाना भवन निर्माण के लिए गुरुवार अनंत चतुर्दशी के दिन GRP थाना प्रभारी अरुणा वाहने के द्वारा बेद्पाठी पंडित की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भवन निर्माण का कार्य 60 की लागत से हार्दिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में हार्दिक कंट्रक्शन के राकेश बहलानी, IOW के अधिकारी तथा GRP एवं RPF सहित अन्य की उपस्थिति में GRP थाना प्रभारी नें जानकारी में बताया कि GRP भवन का निर्माण यहां होना है जिसे मॉडल थाना कहा जाएगा। यह सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहेगा। आठ महीने में भवन बनकर तैयार हो जाएगा। जिसपर जीआरपी प्रभारी का कार्यालय सहित रिकार्ड रूम व कार्यालय महिला एवं पुरुष बैरक के अलावा सभी उपकरण इस थाने में उपलब्ध रहेंगे। ज्ञात हो कि अंग्रेजों के जमाने का बने भवन वर्तमान में जीआरपी थाना संचालित है। 90 वर्ष पूर्व बना यह भवन धीरे-धीरे जर्जर होता जा रहा है । जीआरपी पुलिस द्वारा लंबे समय से नए थाना भवन के निर्माण की मांग की जा रही थी। थाना भवन खंडहर होने के कारण पुलिस कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब जल्दी ही 8 माह बाद भवन निर्माण होने से JRP थाना नए स्वरूप में नजर आएगा। JRP थाना प्रभारी ने बताया कि इसका निर्माण हो जाने के बाद जीआरपी को काफी सुविधा होगी। इससे जंक्शन के सुरक्षा को दुरुस्त करने में और मद्द मिलेगी।
8 माह में तैयार होगा भवन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हार्दिक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा थाना भवन का निर्माण 8 माह के अंदर किया जाना है, लगभग 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन का भूमि पूजन होते ही कार्य प्रारंभ करा दिया गया। भूमि पूजन में जीआरपी के थाना प्रभारी सहित आरपीएफ के अधिकारी सहित स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed