महान संतों के सान्निध्य में हरिहर तीर्थ निर्माण का हुआ भूमिपूजन , हरिहर तीर्थ धाम में चारों धाम के होंगे दिव्य दर्शन निकली भव्य शोभायात्रा, स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महराज के साथ मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष केंद्रीय मंत्री सहित अन्य का हुआ आगमन , जगतगुरु राम भद्राचार्य जी द्वारा कराया जाएगा तीन दिवसीय राम कथा का रसपान

0

महान संतों के सान्निध्य में हरिहर तीर्थ निर्माण का हुआ भूमिपूजन , हरिहर तीर्थ धाम में चारों धाम के होंगे दिव्य दर्शन
निकली भव्य शोभायात्रा, स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महराज के साथ मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष केंद्रीय मंत्री सहित अन्य का हुआ आगमन , जगतगुरु राम भद्राचार्य जी द्वारा कराया जाएगा तीन दिवसीय राम कथा का रसपान


कटनी ॥ प्रधान सेवक पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा विजयराघवगढ़ के बंजारी स्थित राम राजा पर्वत में हरिहर तीर्थ का निर्माण और पावन धरा को दर्शनीय बनाने की परिकल्पना साकार कराने महान संतों के सान्निध्य में हरिहर तीर्थ निर्माण का भूमिपूजन होने के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई । इस हरिहर तीर्थ निर्माण का भूमिपूजन में जगत गुरु स्वामी राम भद्राचार्य जी, स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महराज, प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी जी सहित विभिन्न पीठों के पीठाधीश्वर और संत जन साक्षी बने । इस आयोजन में मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा , केन्द्रीय मंत्री श्री चौबे , प्रभारी मंत्री, मंत्री, विधायकों, समाजसेवियों, आमजनों की सहभागिता रही । निर्माण हो रहे हरिहर तीर्थ में चारों धाम और देश विदेश में स्थित देवी देवताओं के दर्शन लोगों को सहज ही प्रात हो सकेंगे। हरिहर तीर्थ निर्माण के लिए भूमिपूजन धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां के साथ पूर्ण हुआ । भूमिपूजन से पूर्व 51 हजार कलशों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो की अपने आप में भव्य और अकल्पनीय शोभायात्रा रही । हरिहर तीर्थ मे जगतगुरु राम भद्राचार्य जी द्वारा तीन दिवसीय राम कथा का रसपान भी कराया जायेगा वही आयोजन में अपनी शानदार भजनों और मधुर आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली भजन गायिका तृप्ति शाक्या ने भजन गायिका की शानदार प्रस्तुतियां दी जिसमे कभी राम बन के कभी श्याम बनके, मनिहारी का वेश बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया आदि गीतों को अपनी सुंदर आवाज से स्वरबद्ध करने वाली तृप्ति शाक्या नें सभी धर्म प्रेमी जनता की थिरकने पर मजबूर कर दिया । जानकारी अनुसार जिले के विजयराघवगढ़ में ग्राम बंजारी स्थित राम राजा पहाड़ विश्व पटल पर अपनी विशेष पहचान बनाएगा। यहां निर्माण हो रहे हरिहर तीर्थ में चारों धाम और देश विदेश में स्थित देवी देवताओं के दर्शन लोगों को सहज ही प्राप्त हो सकेंगे। प्रधान सेवक पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की परिकल्पना पावन धरा को दर्शनीय बनाने जा रही है। जहॉ पर धर्म, संस्कृति और परंपराओं का संगम होगा । खास बात यह है की हरिहर धाम में ऐसे लोगों को चारो धाम के दर्शन का लाभ मिल सकेगा जो आर्थिक तंगी, विवशता, निर्धनता आदि के कारण दूर सुदूर धार्मिक स्थलों में नहीं जा पाते। यह धार्मिक स्थल धर्म, संस्कृति, परंपरा, सभ्यता और समरसता की पावन सरिता बहायेगा। गौरतलब है की विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा हरिहर तीर्थ के निर्माण का संकल्प लिया है जहां चार धाम, द्वादश ज्योतिर्लिंग, श्री कृष्ण का विराट स्वरूप, भगवान परशुराम की 108 फिट की अष्टधातु की प्रतिमा, नदी किनारे निषादराज की धातु की प्रतिमा की स्थापना, शबरी माता का मंदिर निर्माण, भव्य राम मंदिर का निर्माण, नौ देवियों की मूर्ति स्थापना सहित देश विदेश में स्थित दिव्य देवालय को एक ही स्थान पर हरिहर तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। हरिहर तीर्थ में दिव्य देवालयों की स्थापना होगी जिससे एक ही जगह सभी देवी देवताओं के दर्शन लाभ लोगों को प्राप्त हो सकेंगे।
उपस्थित अतिथियों का हुआ स्वागत सम्मान
श्री हरिहर तीर्थ के भूमिपूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी, जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ,प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा सहित उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्मान हुआ ।

मनोरम और आकर्षक है संत कुटी
इस वृहद आयोजन के लिए सर्व सुविधा युक्त विशाल पांडाल और शानदार मंच का निर्माण भी कराया गया है। यहीं संत विश्राम के लिए संत कुटी भी बनाई गई है जो बेहद ही आकर्षक और मनोरम है। प्रधान सेवक संजय सत्येंद्र पाठक की परिकल्पना से यह पुनीत कार्य पूर्ण होने जा रहा है॥

पुष्पक विमान से संतों का हुआ आगमन
आयोजन मे स्वामी अवधेशानंद जी का पदार्पण हुआ. प्रधान सेवक संजय पाठक ने किया वंदनीय स्वागत आशीर्वाद प्राप्त किया वही विजयराघवगढ़ में ग्राम बंजारी स्थित राम राजा पहाड़ पर हरिहर तीर्थ धाम निर्माण की आधारशिला रखने के लिए संतों के श्री चरण पावन धरा पर लगातार पहुंचते रहे जिसमे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज ने भी पहुंचकर अपना आशीष प्रदान किया । धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज का वंदनीय स्वागत किया और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके उपरांत पुष्पक विमान से हरिहर तीर्थ धाम क्षेत्र में पदार्पण किया। स्वस्तिवाचन और मंगल पाठ करके स्वामी जी का स्वागत अभिनंद हुआ। उल्लेखनीय है की प्रधानसेवक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा ईश्वरीय परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रण प्राण से जुटे हुए हैं और उनके द्वारा हरिहर तीर्थ निर्माण के भूमिपूजन के लिए महान संतों, पीठाधीश्वरों को आमंत्रित किया गया है । इसी तारतम्य में सभी संत भूमिपूजन कार्यक्रम के साक्षी बने॥

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, प्रदेश के वित्त, वाणिज्य कर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व्ही.डी शर्मा, उत्तर प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री दयाशंकर मिश्रा और बी.एच.यू यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति गिरीश त्रिपाठी , जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर और हिन्दू धर्म आचार्य सभा के अध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज अध्यक्ष और तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed