माधवनगर में सांसद निधि से होने वाले 40 लाख रुपए के विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन

0

माधवनगर में सांसद निधि से होने वाले 40 लाख रुपए के विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन
कटनी।। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष-सांसद विष्णुदत्त शर्मा के भागीरथी प्रयासों अन्तर्गत लगभग 40 लाख रुपये की सांसद निधि से बाबा माधवशाह हास्पिटल में पेवर ब्लाक कार्य, चंद्रलाल मदनानी के घर से राज फर्नीचर तक सीसी नाली निर्माण कार्य एवम संत कंवरराम वार्ड में मनोज कुमार से पी एम धर्मकांटा तक सी सी रोड के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन के आतिथ्य में महापौर श्रीमती प्रीति सूरी , निगम अध्यक्ष मनीष पाठक , कटनी विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी , स्थानीय पार्षदगण व वरिष्ठ वार्डवासियों सहित नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। सांसद निधि से नगर पालिक निगम अंतर्गत माधव नगर के वार्डों में होने वाले विकास कार्यों के उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री विजय गुप्ता, माधवनगर मंडल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, वार्ड के वरिष्ठ नागरिक दादा ताराचंद , भगवान दास, पूर्व मंडल अध्यक्ष वागीश आनंद , डॉ वी.एम.राजपाल, करमचंद आसरानी , अशोक शिवलानी, ठाकुरदास रंगलानी , जाड़ामल , मानती राम , रामचंद्र कटारिया , गंगाराम कटारिया , एम आई सी सदस्य शिब्बू साहू , गोविंद चावला जी, राजू माखीजा जी, पार्षदगण रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता , श्रीमती शकुंतला सोनी , श्याम पंजवानी , सांसद के सहायक विकास द्विवेदी सहित नगर निगम इंजीनियर पवन श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।प्रेस विज्ञप्ति जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। जीपीएम – छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव भूपेश बघेल एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव तथा अन्य कार्यकर्ताओं के निवास एवं कार्यालय पर राजनीतिक दबाव में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई द्वारा विद्वेष पूर्ण रूप से कार्यवाही से नाराज़ हो कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा दुर्गा चौक पेंड्रा में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए उत्तम वासुदेव ने कहा किपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक देवेंद्र यादव के घर सीबीआई छापे को भाजपा की विद्वेषपूर्ण राजनीति करार दिया उन्होंने कहा कि विपक्ष के खिलाफ ईडी सीबीआई आईटी का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक कदम है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि ईडी सीबीआई आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ हर नाकाम कोशिश के बाद सीबीआई ने उनके अलावा विधायक देवेंद्र यादव के घर पर दबिश दी है । सुबह से ही सीबीआई हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है यह सत्ता का अन्याय के सिवाय कुछ नहीं है। आज के कार्यक्रम में उत्तम वासुदेव जिलाध्यक्ष, डॉ के के ध्रुव पूर्व विधायक, मनोज गुप्ता प्रदेश संयुक्त महासचिव, अशोक शर्मा जिला उपाध्यक्ष, राकेश जलान अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पेंड्रा, राकेश मसीह जिला उपाध्यक्ष, पवन केसरवानी, इदरीस अंसारी जिलाध्यक्ष इंटक, जयदत्त तिवारी,मो सादिक, शारदा चरण पसारी, प्रशांत श्रीवास, संतोष ठाकुर, चंद्रभान सिंह, शंकर पटेल,रवि राय,यश शर्मा, विद्या राठौर, प्रेमवती,मंजू ठाकुर, सुनीता तिमोथी, दानिश खान,पारस चौधरी,पारस वासुदेव, शशांक शर्मा,राका राठौर,मदन सोनी, बाबा गुप्ता, गजरूप सलाम,पवन नागवंश, हलधर,चन्द्रभान बेलझिरिया,उपेंद्र तिवारी, विकास शर्मा, अनिल ठाकुर,रियांश सोनी,आकाश केशरी, मनोज साहू, अनावरूलहक़,राइस ख़ान,राजीव राठौर, चंद्रभान मरावी,मो कासिम, जयपाल पोट्टाम सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।