माधवनगर में सांसद निधि से होने वाले 40 लाख रुपए के विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन

माधवनगर में सांसद निधि से होने वाले 40 लाख रुपए के विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन
कटनी।। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष-सांसद विष्णुदत्त शर्मा के भागीरथी प्रयासों अन्तर्गत लगभग 40 लाख रुपये की सांसद निधि से बाबा माधवशाह हास्पिटल में पेवर ब्लाक कार्य, चंद्रलाल मदनानी के घर से राज फर्नीचर तक सीसी नाली निर्माण कार्य एवम संत कंवरराम वार्ड में मनोज कुमार से पी एम धर्मकांटा तक सी सी रोड के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन के आतिथ्य में महापौर श्रीमती प्रीति सूरी , निगम अध्यक्ष मनीष पाठक , कटनी विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी , स्थानीय पार्षदगण व वरिष्ठ वार्डवासियों सहित नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। सांसद निधि से नगर पालिक निगम अंतर्गत माधव नगर के वार्डों में होने वाले विकास कार्यों के उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री विजय गुप्ता, माधवनगर मंडल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, वार्ड के वरिष्ठ नागरिक दादा ताराचंद , भगवान दास, पूर्व मंडल अध्यक्ष वागीश आनंद , डॉ वी.एम.राजपाल, करमचंद आसरानी , अशोक शिवलानी, ठाकुरदास रंगलानी , जाड़ामल , मानती राम , रामचंद्र कटारिया , गंगाराम कटारिया , एम आई सी सदस्य शिब्बू साहू , गोविंद चावला जी, राजू माखीजा जी, पार्षदगण रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता , श्रीमती शकुंतला सोनी , श्याम पंजवानी , सांसद के सहायक विकास द्विवेदी सहित नगर निगम इंजीनियर पवन श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति रही।