जगमोहन दास वार्ड में विभिन्न 8 स्थानों पर 25 लाख रुपये से कराये जाने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन संपन्न

जगमोहन दास वार्ड में विभिन्न 8 स्थानों पर 25 लाख रुपये से कराये जाने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन संपन्न
कटनी।। नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं एवं आवागमन की सुगम व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा निरंतर विकास कार्य कराये जा रहे है। इन्ही विकास कार्यो को गति प्रदान करते हुए जगमोहन दास वार्ड के विभिन्न 8 स्थलों पर लगभग 25 लाख रुपये की लागत से कराये विकास कार्यो का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के हस्ते संपन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय पार्षद तथा मेयर इन काउंसिल सदस्य जयनारायण निषाद सहित सुभाष शिब्बू साहू, डॉ रमेश सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, सहित पार्षद शकुंतला सोनी पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, विजय डब्बू रजक सहित अन्य जनों की विशेष मौजूदगी रही। महापौर ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुसार नगर विकास कोई कमी न रहे इस हेतु निगम प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। विकास कार्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, आवश्यकता के अनुरूप प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य कराये जा रहे है। हमारा यह प्रयास रहेगा की शहर के हर नागरिक को बेहतर से बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सकें। क्षेत्रीय पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य जयनारायण निषाद नें नगर विकास हेतु कार्यो को स्वीकृत किये जाने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के प्रति आभार प्रकट किया।