रजूस के पीछे भूपेन्द्र उठा रहा जमुई नाल
शहडोल। संभागीय मुख्यालय से सटे सोहागपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जमुई में जुआ अब कारोबार का रूप ले चुका है, खुलेआम चले रहे इन कारोबार पर न तो पुलिस की नजर है और न ही इस पर लगाम कसने का प्रयास कर रहे हैं। यह कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। जमुई क्षेत्र में रजूस के पीछे भूपेन्द्र नामक व्यक्ति द्वारा ठीहे बदल-बदल कर जुए को कारोबार का रूप देने में लगा हुआ है, हर दिन यहां जिला मुख्यालय सहित पड़ोसी जिले के खिलाड़ी भी अपना भाग्य आजमाने आते हैं, हर दिन इस जुएं की फड़ में लाखों के दांव लग रहे है, इसके अलावा रजूस लाखों की नाल भूपेन्द्र के साथ मिलकर बटोर रहा है, पूर्व में भी जमुई जुआ कारोबार को लेकर सुर्खियों में आया था, जमुई के इस अवैध कारोबार को नीचे तबके के वर्दीधारियों को संरक्षण प्राप्त है, रजूस पर समय रहते अगर पुलिस ने नकेल नहीं लगाई तो, किसी भी दी जुआ फड़ पर विवाद होगा और किसी की जान भी जा सकती है। हर दूसरे व्यक्ति को जमुई में चल रहे जुएं की खबर है, लेकिन सिर्फ पुलिस को नहीं यह बात भी गले से नहीं उतर रही है।