ओरिएंट पेपर मिल्स में बड़ा हादसा,पल्प मिल में हुआ ब्लास्ट 

0
हादसे में 1 की मौत होने की हुई पुष्टि, बचाव कार्य जारी 
शहडोल। जिले के अंतिम छोर अमलाई नगर परिषद बकहो में स्थित ओरियंट पेपर मील (ओपीएम) में बुधवार सुबह लगभग 8-9 बजे पल्क मिल फट गया। पल्प में कागज बनाने के लिए यूके लिप्टिस एवं बास डाला जाता है, पल्प मिल की मरम्मत बहुत समय से नहीं हुई थी, सुरक्षा अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है।
एशिया के दूसरे सबसे बड़े कागज कारखाने ओरियंट पेपर मिल में बुधवार की सुबह लगभग 8 से 9 के बीच पल्प सेक्शन में हादसा हो गया, जिस स्थान में यह हादसा हुआ है, वहां दर्जनों की संख्या में मजदूर काम कर रहे थे और यह बताया गया है कि पल्प सेंटर जहां पर कागज बनने से पहले बांस और यूकेलिप्टस आदि को पकाया जाता है, वहां पर यह हादसा हुआ है।
घटना के बाद स्थानीय अमलाई थाने की पुलिस का बल मौके पर पहुंच गया, वहीं बुढ़ार से तहसीलदार सोहागपुर, एसडीएम के अलावा अनूपपुर जिले की तहसीलदार भी मौके पर पहुंच चुकी है, पुलिस और प्रशासन के साथ ओरियंट पेपर मिल का दल राहत कार्य में लगा हुआ है। अभी भी पूरी तरह से मलवा हटाया नहीं गया है, स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां 7 से 8 लोग दब कर चोटिल हो गए हैं, हालांकि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। इधर बचाव के लिए एनडीआरएफ का दल भी मौके पर पहुंचने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed