अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 530 किग्रा.महुआ लहान जप्त
अजय नामदेव
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध शराब के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही षिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध शराब के स्थान चिन्हाकिंत करते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
इस संबंध में आज दिनांक 29.09.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झीमर थाना रामनगर में अवैध महुआ लहान का निर्माण किया जाता है। इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रामनगर को कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया।
थाना रामनगर अंर्तगत कार्यवाही हेतु गठित विषेष टीम के द्वारा आज दिनांक 29.09.2021 के प्रातः 08ः30 बजे ग्राम झीमर के चिन्हित स्थान पर घेराबंदी कर दबिश की कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपी संजय चैरसिया पुलिस टीम को देखकर अपने दो अन्य साथियों के साथ घटनास्थल से फरार हो गया। थाना रामनगर की टीम के द्वारा मौके से 106 प्लास्टिक के डिब्बों में कुल 530 किलो अवैध महुआ लहान कीमत 31,800/-रु0 जप्त किया गया। उक्त जप्तसुदा अवैध महुआ लहान से लगभग 906 ली. कच्ची महुआ शराब बनायी जा सकती थी।
उक्त घटना पर थाना रामनगर में अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(1)च के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये विवेचना किया जा रहा है एवं फरार आरोपी संजय चैरासिया व उसके अन्य दो साथियांे की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहा है।
इसी अनुक्रम मंे अनूपपुर पुलिस द्वारा विगत दिनों दिनांक 27.09.2021 को थाना रामनगर में अवैध शराब का परिवहन करते 09 पेटी अवैध शराब मय बोलेरो वाहन कीमत 7,55,320/-रु0 जप्त की गई थी। दिनांक 28.09.2021 को थाना कोतवाली में 89 लीटर अवैध शराब कीमत 53,207/-रु0 एवं थाना जैतहरी में 74 लीटर अवैध शराब व 130 किग्रा. महुआ लहान कीमत 30,000/-रु0 जप्त की गई थी।
नषे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से शराब के अवैध कारोबार में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी कोतमा षिवेन्द्र सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अजय बैगा व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।