Big Breaking @ 40 लाख का गांजा सहित 4 तस्कर गिरफ्तार 2 फरार

0

अनूपपुर । 10 सितंबर को ग्राम कल्याणपुर में अवैध मादक पदार्थ गांजा के सबंध में मुखविर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुशल निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी अनूपपुर के मार्ग दर्शन पर थाना जैतहरी पुलिस द्वारा मौके पर ग्राम कल्याणपुर पहुंचकर पिकप वाहन एवं स्कार्पियो वाहन में आरोपियों कल्याणपुर
अन्दर रखे मादक पदार्थ गांजा कुल 03 क्विंटल 1.500 किलोग्राम कीमती कुल 40 लाख रूपये एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयोग किये गये पिकप वाहन क्रमांक MP65 GA 1107 के द्वारा रखे हुए मादक पदार्थ गांजा को तथा आरोपी भगवान दास राठौर निवासी के घर स्कापियों वाहन क्रमांक MP65 T 1032 कीमती कुल 26 लाख रुपये कुल मसरूका 66 लाख रुपये का मौके पर जप्त किया गया है आरोपीगणों भगवानदास राठौर पिता राममिलन राठौर उम्र 50 साल निवासी कल्याणपुर थाना जैतहरी , रामाधार राठौर पिता रमेश राठौर उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 जैतहरी थाना जैतहरी विनोद राठौर पिता शिवप्रसाद राठौर उम्र 27 साल निवासी हरी थाना कोतवाली अनुपपुर एवं चेतन सिंह गोंड पिता प्यारे लाल सिंह गोंड उम्र 23 साल निवासी ग्राम लोढ़ी थाना कोतमा कुल 04 नफर को गिरफ्तार किया गया है अपराध क्रमांक 206/2020 धारा 8/20 (B) NDPS Act पंजीबद्ध कर विवेचना में है। प्रकरण के अन्य आरोपी पप्पू नापित निवासी रामपुर खाण्डा थाना कोतवाली एवं राजेश राठौर निवासी ग्राम महुदा थाना जैतहरी दोनो फरार हैं। जिनकी पता तलाश जारी है। जिले के इतिहास में इतनी अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की
अनूपपुर कार्यवाही पुलिस द्वारा पहली बार की गई है अवैध मादक पदार्थ गांजा की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतहरी के.के त्रिपाठी, थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर नरेन्द्र पाल, उपनिरीक्षक हरिशंकर शुक्ला, उनि एस.के तिवारी, उनि.सुमित कौशिक, सउनि बीरेन्द्र तिवारी, सउनि आर. एन चौबे , प्र.आर. राजेश जाटव, आर. शैलेन्द्र भट्ट आर. विजयानन्द पाण्डेय, आर. लाल बहादुर सिंह,
आर. मोहित राणा थाना जैतहरी तथा कोतवाली अनूपपुर स्टाफ सउनि पवन प्रजापति,सउनि पी. एस बघेल , प्र.आर. अरविन्द राय, आर. राजेश कंवर, आर. जितेन्द्र खलखो, आर. पियूष नापित एवं
100 डायल वाहन के आर. जाकिर अली की भूमिका सराहनीय रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed