बड़ी खबर @ चोरों ने साफ कर दी मोबाइल की दुकान, मौके पर पुलिस अमला व डॉग स्कॉट

(अनिल तिवारी)
शहडोल। संभागीय मुख्यालय के सबसे व्यस्त चौराहे गांधी चौक पर स्थित आकाश मोबाइल नमक प्रतिष्ठान पर बीती रात बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया, सुबह जब इस घटना की सूचना दुकान मालिक को लगी तो थोड़ी ही देर में पुलिस अमला भी वहां पर पहुंच गया।
खबर है कि यहां मोबाइल दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल और मोबाइल के उपकरण आदि चोरों ने साफ कर दिए हैं संभागीय मुख्यालय के प्रमुख चौराहे पर हुई घटना को लेकर पुलिस सुबह से ही सक्रिय नजर आ रही है, अभी से थोड़ी देर पहले डॉग इस कार्ड को बुलवाया गया है संभवत उस के माध्यम से पुलिस चोरों तक पहुंचने का सुराग तलाशने की इसके अलावा गांधी चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी खुद इस मामले पर नजर रखे हुए हैं और कोतवाली पुलिस के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को भी बड़ी चोरी किसी के लिए लगा दिया गया है।