पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी मोटर सायकिलों को पुलिस ने किया बरामद

शहडोल। कोतवाली पुलिस नें विगत दिनों अलग-ंअलग स्थानों से चोरी हुई मोटर सायकिलों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली पुलिस नें चोरी की कुल 11 मोटर सायकिलों का आरोपी एवं दो बाल अपराधियों के पास से बरामद किया है। उक्त मोटर सायकिलें विगत महीनों मे विभिन्न स्थानों जैसे मोहनराम मंदिर के सामने, रेल्वे कॉलोनी, तहसील कार्यालय सोहागपुर, जिला अस्पताल, अमृता अस्पताल शहडोल, रेल्वे स्टेशन शहडोल आदि स्थानों से चोरी हुई थी। जिस पर थाना कोतवाली, सोहागपुर एवं जी-आर-पी शहडोल में कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए थे। पुलिस द्वारा इन 11 मोटरसायकलों कीमती लगभग 11,00,000/-रुपये की 02 दिसम्बर 2023 को बरामद कर मुख्य आरोपी अरुण बैगा पिता श्री बैगा उम्र 19 वर्ष एवं बाल अपराधियों के कब्जे से जप्त किया गया है। उक्त मोटर सायकिलों की बरामदगी में थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उनिरिक्षक विजेन्द्र मिश्रा, उमाशंकर चतुर्वेदी, सहायक उपनिरिक्षक राकेश सिंह बागरी, रामराज पा.डेय, विश्वनाथ तिवारी, कन्हैयालाल, सुरेश कुमार अहिरवार, प्रधान आरक्षक जान सिंह, मायाराम, बिलाल खान, महेन्द्रपाल शुक्ला, महेन्द्र, हीरा सिंह, ठाकुरदास एवं मआर0 प्रतिमा की मुख्य भूमिका रही।