सीटू यूनियन को मिली बड़ी सफलता
8 साल पुराने मामले पर मिली जीत
शहडोल। जिले में संचालित एस ई सी एल कोयले की खान इनमें प्रमुख रूप से मजदूरों के हित के लिए लड़ाई लडऩे वाली सीटू यूनियन संघ द्वारा एक बड़ी जीत अर्जित की गई है। 2013 में अमर सिंह पिता एस. डी. सिंह, डम्पर आपरेटर टो.नं.833,एनईआईएस नं. 24332860,अमलाई ओसीएम, सोहागपुर क्षेत्र में कार्य के दौरान लापरवाही पूर्वक डंफर चलाएं जाने को लेकर हुए एक्सीडेंट पर कार्यवाही, सुनिश्चित की गई थी, जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कई धाराओं के तहत उन्हें मिलने वाले भुगतान से वंचित कर दिया गया था , इन सभी मामलों पर सीटू यूनियन द्वारा 2013 से ऑपरेटर अमर सिंह के लिए लड़ाई लड़ी जा रही थी, इस मामले पर सीटू यूनियन संघ के द्वारा लगातार लगभग 8 वर्षों से संघर्ष कर रहे थे, जिस पर 27 जुलाई को बड़ी जीत अर्जित करते हुए उक्त अमर सिंह पर लगे आरोप निराधार पाया गया और अब उन्हें आने वाले दिनों में वेज बोर्ड में लिए गए सारे निर्णय के साथ सभी रुके हुए भुगतान जल्द ही प्राप्त हो जाएंगे।
जीत के बाद जाहिर की खुशी
जीत में सीटू के सोहागपुर क्षेत्र के अध्यक्ष शंकर राव बरगट एवं सीटू यूनियन के केंद्रीय महामंत्री दिलीप चौधरी द्वारा जीत को संगठन की जीत बताते हुए खुशी जाहिर की है, वहीं अनुचित तरीकों से काटी गई वेतन पुन: प्राप्त होने पर अपने संगठन के सभी साथियों को जीत के लिए बधाई भी प्रेषित की है और अपने संगठन की एकता को बनाए रखने की बात करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ-साथ विशेष रुप से एसईसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रयासरत तथा कार्मिक निर्देशक तथा कार्मिक निदेशक की विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त भी किया।