ट्रक में जा घुसी बाईक, तीन की मौत
(Amit Dubey+8818814739)
शहड़ोल। जिले के बुढार थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां, सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में बाइक सवार टकरा गया, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई, मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुंची बुढार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक जप्त कर कार्यवाई की है। मंगलवार की दोपहर 2ः30 के आस-पास अनूपपुर शहड़ोल की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार बुढार थाना क्षेत्र के रूंगटा तिराहे के पास खड़े ट्रक से जा भिड़े, जिससे बाइक सवार नरेंद्र लोनी, रामू लोनी, अर्जुन साहू , की मौके पर ही मौत हो गई, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची बुढार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक जप्त कर कार्यवाई की है।