श्री राधा कृष्ण मंदिर धनपुरी में हर्षोल्लास से मनाया गया जन्मोत्सव
संजय शुक्ला
धनपुरी।नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सभी मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई थी। मंदिरों में मुख्य रूप से भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर को पूरी तरह दूधिया रोशनी में नहलाया गया था जिससे मंदिर आकर्षित लग रही थी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में दिन भर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा और भक्तों का मंदिरो में तांता लगा रहा। सुबह से ही भक्त आना शुरू हो गया था जो निरंतर देर रात 12 बजे तक चलता रहा और जैसे ही 12 बजे मंदिर के पट खुले वैसे ही हत्ती घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की के गगनभेदी जयकारों से आसमान गुंजायमान हो उठा। शंख, झालरों और नगाड़ों की ध्वनि के बीच आतिशबाजी के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में छोटे बच्चों में बड़े ही उत्साह के साथ इसमें भाग लिया और लगभग 20 बच्चों ने मटकी फोड़ने में सफल रहे जिन्हें समिति हिंदू धार्मिक संस्था के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया जिन्हें पाकर बच्चे काफी प्रफुल्लित हुए इस कार्य को सफल बनाने के लिए विनोद गुप्ता राजेंद्र गुप्ता प्रभु अजय अतरौलिया शक्ति शुक्ला संजीत के अलावा बड़ी संख्या में लड़के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे बाल गोपाल बनकर आए हुए बच्चों ने सभी का मन मोह लिया श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे कृष्ण और बच्चियां राधा बनकर आई हुई थी जिन्होंने मंदिर परिसर में आए हुए भक्तों का मन मोह लिया और समिति के द्वारा उनके प्रोत्साहन के लिए सभी को पुरस्कृत किया गया।
हिंदू धार्मिक में संस्था के अध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल और एसपी सिंह के द्वारा सभी का जिन्होंने श्री राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने मंदिर परिसर में अपना अमूल्य योगदान दिया है सभी का समिति आभार प्रकट करती है जिसमें मुख्य रुप से नगर पालिका धनपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी नगर निरीक्षक श्री ठाकरे थाना धनपुरी विद्युत मंडल के अलावा सभी का समिति आभार प्रकट करते हैं और आशा करते हैं कि आने वाले समय में भी इसी प्रकार का सहयोग समिति को मिलता रहेगासमिति के अध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने कहां की हम सभी का प्रयास रहा है कि कार्यक्रम को कैसे सफल बनाना है इसके लिए विस्तृत चर्चा की गई थी जिसके चलते पूरा कार्यक्रम सफल रहा उन्होंने बताया कि कोबिट के वजह से सभी भक्तों को सेनीटाइज किया गया और माक्स का भी वितरण किया गया।
मुख्य रूप से मौजूद रहे
शंभू नाथ के कुलपति मुकेश तिवारी, पुष्पराजगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी, रवि करण त्रिपाठी मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी, सुजीत सिंह चंदेल,बलमित सिंह खनूजा, डीएस परिहार, दौलत मनमानी, प्रकाश कृष्णानी,पुरषोत्तम गुप्ता, ओम प्रकाश सोनी,रज्जू गुप्ता,गणेश गुप्ता, रमेश केसरवानी, अजय जयसवाल, राजेश सोनी, सुनील सोनी, बल्लू गुप्ता, सतनारायण,मनोज जैन, पुरुषोत्तम गुप्ता, हेमंत सोनी, बंटी सिंह, हर्ष सिंह, अतुल, संतोष गुप्ताा,प्रभु हंसराज नितिन सिंह राणा, पत्रकार एसपी सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और लोग उपस्थित रहे।