भाजपा ने एमपी में फिर जारी की 39 नाम की सूची,कोतमा से दिलीप जायसवाल पर लगी मोहर
बावजूद भारतीय जनता पार्टी नया इतिहास रचते हुए एक के बाद एक प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है बीते माह भाजपा ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत इकलौती सामान्य सीट कोतमा से दिलीप जायसवाल के नाम पर मोहर लगा दी है भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी सूची में 37 नाम का उल्लेख किया गया है और 37 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी इस दूसरी सूची में पूर्व विधायक और दो बार अनूपपुर से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे दिलीप जायसवाल को एक बार फिर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की गई है हालांकि पूर्व से ही इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी में रेस में चल रहे तमाम नाम को किनारे करके किसी पुराने नाम पर मोहर लगाएगी और यह भी माना जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी रहे दिलीप सूर्यवंशी के अगर इन चुनाव और टिकट वितरण में थोड़ी भी चली तो कोतमा से दिलीप जायसवाल का नाम फाइनल हो जाएगा फिलहाल लंबे अरसे से कोतमा की राजनीति और यहां से विधानसभा प्रत्याशी को लेकर चल रही कशमकश खत्म हो गई है।