भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने जताया मतदाताओं का आभार ,कहा मोदी की गारंटी पर फिर इस बार मतदाताओं ने दिखाया भरोसा

0

शहडोल। लोकसभा चुनाव में मतदान आज संपन्न होने के बाद भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद क्षेत्र की सभी जनता उनके लिए समान है, उन्होंने मतदाताओ का किए गए सहयोग के लिए आभार जताया साथ ही कहा कि व्यस्तता और क्षेत्र बड़ा होने के कारण जिन मतदाता परिवार तक नही पहुंच पाई उनके पास आने वाले समय में जरूर पहुंचेंगी, उन्होंने कहा कि विकास कार्य की गाथा बगैर भेदभाव के लिखी जाएगी। संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं ने समर्थन दिया। इस वजह से किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। श्रीमती सिंह ने कहा की चुनाव संपन्न हो चुके है। अब उनका पूरा ध्यान संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए रहेगा। बीजेपी ने घोषणा पत्र में जो वायदे किए गए हैं उसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता ने धन बल को परास्त करते हुए जनबल का सहयोग किया।

श्रीमती सिंह ने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम की ओर मतदाओं ने भी ध्यान नहीं दिया, इस वजह से लोकसभा के प्रत्येक क्षेत्र से उन्हें भरपूर समर्थन मिला, जिसके लिए सभी का आभार।

श्रीमती सिंह ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए इसका श्रेय कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों जाता है।

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह ने मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु चुनाव आयोग को साधुवाद दिया,साथ ही उन्होंने कहा की शुरुवाती चुनावी रूझानों से यह बात साफ पता चलती है क‍ि शहडोल ही नही बल्कि पूरे एमपी और अन्य ह‍िंंदी भाषी प्रदेशों के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी बसे हैं। इन राज्‍यों में बीजेपी के कई स्‍थानीय नेता तो थे ही साथ ही नरेंद्र मोदी सबसे बड़ा और सर्वमान्य चेहरा थे। उन्‍हीं के नाम पर प्रचार हो रहा था और वोट मांगे जा रहे थे। यहां तक की क्षेत्र की जनता से क‍िए गए वादों को भी ‘मोदी की गारंटी’ कह कर प्रचार‍ित क‍िया गया। इसल‍िए, यह साफ कहा जा सकता है क‍ि लोगों ने मोदी के नाम पर वोट क‍िया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed