जरूरत पढ़ने पर भाजपा जिला कार्यालय कों भी कोबिड केयर सेंटर बनाया जाएगा –bjp सांसद बीडी शर्मा जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की व्यवस्थायें सुनिश्चित कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों का सांसद ने किया रिव्यू
जरूरत पढ़ने पर भाजपा जिला कार्यालय कों भी कोबिड केयर सेंटर बनाया जाएगा –bjp सांसद बीडी शर्मा
जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की व्यवस्थायें सुनिश्चित कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों का सांसद ने किया रिव्यू
कटनी ॥ पूरे मध्य प्रदेश में कोरोना के हालात चिंताजनक बने हुए हैं. कटनी जिले में ही रोज नये मरीज़ मिल रहे हैं.ये आंकड़ा अब प्रतिदिन पार होता जा रहा है !इसको लेकर संकट प्रबंधन समूह की एक बैठक आयोजित, कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों का सांसद ने रिव्यू किया और प्रशासन को व्यवस्थायें दुरुस्त रखने के निर्देश भी बैठक कें दौरान दिए ! बैठक में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा ने दिये। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी। उन्होने वर्तमान में जिले में कोरोना की स्थिति, जिला अस्पताल की स्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता, रेमडेसिविर, ट्रैकिंग, माईक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोन, कोविड केयर सेन्टर, वेक्सीनेशन, कोरोना जांच व्यवस्था के विषय में बताया। साथ ही जिले में स्वास्थ्य विभाग के अमले में बढ़ोतरी करने के लिये पद्पूर्ति हेतु जारी की गई ओपन विज्ञप्ति की जानकारी भी दी। सांसद श्री शर्मा ने जिले में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश प्रशासन के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सतर्कता ही बचाव है, । स्वास्थ्य रक्षा के लिये कोरोना कर्फ्यू का सख्ती , से पालन करायें। साथ ही आवश्यकता अनुसार कड़े नि, र्णय भी प्रशासन ले। आम जनमानस में इसके प्रति जनजागरुकता के लिये कार्य करें। मैं भी वॉलेन्टियर अभियान में पंजीकृत हुये वॉलेन्टियर्स का सहयोग लें। ग्राम रक्षा समिति, मोहल्ला समिति को भी इस कार्य में जोड़ें। वॉलेन्टियर्स की सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। अस्थाई तौर पर पद्पूर्ति के लिये पैरामेडिकल कॉलेज से संपर्क करने के निर्देश भी. सांसद श्री शर्मा ने दिये। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेन्टर्स जो बने हैं, उनके अलावा अन्य सेन्टर्स की तैयारी के लिये भी व्यवस्थायें बनायें। वैकल्पिक व्यवस्था हमेंशा बनाकर रखें।जरूरत पढ़ने पर भाजपा जिला कार्यालय कों भी कोबिड केयर सेंटर बनाया जाएगा !
कोविड सैम्पलिंग का कार्य निजी पैथॉलॉजी सेन्टर के माध्यम से कराये जाने की बात भी बैठक में हुई। जिस पर सांसद श्री शर्मा ने शासन द्वारा निर्धारित दर पर निजी लैब के माध्यम से कोविड-19 सैम्पलिंग की व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि अधिक दाम पर कोई भी व्यक्ति या संस्था कोविड सैम्पलिंग न करे, निर्धारित दर पर ही सैम्पलिंग का कार्य हो।
जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की उपलब्धता का रिव्यू भी सांसद ने किया। उन्होने इस दिशा में व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने की बात कही। विभिन्न प्रदेशों से वापस आ रहे अप्रवासी मजदूरों के लिये एक अलग प्लानिंग तैयार कर उसके अनुसार कार्य करने के निर्देश सांसद ने दिये। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिये अलग सैटअप प्लान करें। उन्हें कहां उतारेंगे, कैसे ले जायेंगे, कहां रखेंगे, यह सभी व्यवस्थायें पहले से प्लान कर लें।