इंजीनियर से भाजपा नेता ने की मारपीट

0

 

कैमरे में कैद हुई घटना, जैतपुर थाना में मामला दर्ज

शहडोल। जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत निर्माणाधीन सीएचसी सेंटर में पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा सूर्य प्रकाश पांडे और उसके साथी अखंड प्रताप सिंह द्वारा गुंडागर्दी करते हुए शासकीय कार्य में कार्यरत इंजीनियर सुभाष वर्मन की जमकर पिटाई की गई। भाजपा नेताओं की इस गुंडागर्दी की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना के बाद इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई गई ।

बीते 26 जनवरी की शाम को निर्माणाधीन सीएचसी भवन सेंटर जैतपुर में काम चल रहा था। इसी दौरान ठेकेदार धर्मेंद्र सोनी द्वारा बताया गया कि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पांडे एवं अखंड प्रताप सिंह मड़सा के द्वारा मुझ से लगातार पैसों की मांग की जा रही थी और इसी बात को लेकर कई बार सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा इन्हीं के कहने पर कई लोगों के मोबाइल नंबर को लेकर इनके ही द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई । साथ ही लगातार कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था।  इसी बात को लेकर 26 तारीख की शाम को जब इंजीनियर के द्वारा कार्य का मूल्यांकन किया जा रहा था, तभी सूर्य प्रकाश पांडे और अखंड प्रताप सिंह मडसा के द्वारा इंजीनियर के साथ गाली-गलौज की गई और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इसके अलावा पास में ही रखें मेरे सुपरवाइजर की मोटरसाइकिल को भी लाठी डंडे से तोड़ दिया गया और गाली-गलौज करते हुए भवन को ना बनने की चेतावनी दी गयी। घटना के बाद ठेकेदार द्वारा इसकी जानकारी थाना केंद्र जैतपुर में दी गयी एवं उक्त घटना की वीडियो सीडी भी उपलब्ध कराई गयी।

इनका कहना है…

जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है

भानु प्रताप सिंह

थाना प्रभारी,जैतपुर

**************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed