कटनी से नागपुर नई ट्रेन के चालक, सह चालक का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, यात्रियों को खिलाई मिठाई, वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर जिलाध्यक्ष रामरतन पायल के नेतृत्व में भाजपा का जश्न, सांसद श्री वीडी शर्मा का जताया आभार

0

कटनी से नागपुर नई ट्रेन के चालक, सह चालक का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, यात्रियों को खिलाई मिठाई, वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर जिलाध्यक्ष रामरतन पायल के नेतृत्व में भाजपा का जश्न, सांसद श्री वीडी शर्मा का जताया आभार

कटनी। रीवा से इतवारी बहुप्रतीक्षित नई ट्रेन आज जब कटनी मुख्य रेल स्टेशन पहुंची तो भाजपा नेताओं ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री *रामरतन पायल* के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा नेता स्टेशन पहुंचे तथा नई ट्रेन के चालक और सह चालक (लोको पायलट) का पुष्पहारों से स्वागत किया। श्री पायल ने इस नई रेलगाड़ी को बड़ी उपलब्धि बताते हुए इसके लिए क्षेत्रीय सांसद तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष *श्री विष्णुदत्त जी शर्मा* का अनंत आभार व्यक्त किया। भाजपा नेताओं ने यात्रियों को भी बधाई दी तथा उनका मुंह मीठा कराया। रीवा से नागपुर इतवारी के लिए यह ट्रेन विन्ध्य तथा महाकौशल क्षेत्र के लिए किसी जीवनदायनी से कम नहीं। ट्रेन से कटनी से नागपुर की दूरी 175 किमी कम हो जाएगी कम पैसे तथा बिना किसी सफर की परेशानी के अब नागपुर जाना आसान हो जाएगा खास तौर पर स्वास्थ्य कारणों से जाने वाले मरीजों को। ट्रेन जबलपुर गोंदिया नई ब्रॉडगेज से होकर जाएगी। रेलवे स्टेशन पर सांसद श्री वीडी शर्मा जिंदाबाद की जोरदार नारेबाजी के बीच भाजपा ने खुशियां मनाईं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष *रामरतन पायल*, निवर्तमान महापौर *शशांक श्रीवास्तव*, जिला पंचायत उपाध्यक्ष *अशोक विश्वकर्मा*, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष *पीताम्बर टोपनानी*, भाजपा उपाध्यक्ष अश्विनी गौतम, युवा मोर्चा अध्यक्ष मृदुल द्विवेदी, उपाध्यक्ष अर्पित पौद्दार, आशुतोष शुक्ला, खजुराहो सांसद निज सहायक विकास द्विवेदी, शहडोल सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, नई कटनी मंडल अध्यक्ष मनीष दुबे, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष संदीप दुबे, जिला मंत्री सपना सरावगी, कमल मोहनानी,सचिन तिवारी, अभिषेक शर्मा, सौहेल अली, मनोज तिवारी, विष्णुशंकर मिश्रा, नवीन मोटवानी, अरशद मंसूरी, अभिनंदन सरावगी, राजेश भास्कर, मौसम विश्वकर्मा, सागर सौधिया, सरदार अनमोल सिंह, श्याम निषाद, संजीव सूरी, दिनेश भदौरिया, सुरेश रोचलानी, संकल्प अग्रवाल, दीपक तिवारी आदि की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed