कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का अभिनंदन करने बहोरीबंद के बिलहरी पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा खजुराहो से दूसरी बार निर्वाचित सांसद विष्णुदत्त शर्मा,जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत
कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का अभिनंदन करने बहोरीबंद के बिलहरी पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा खजुराहो से दूसरी बार निर्वाचित सांसद विष्णुदत्त शर्मा,जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत
कटनी।। जिले और यहां की खजुराहो लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 3 विधानसभा बहोरीबंद, विजयराघवगढ़ तथा कटनी मुड़वारा में बूथ के कार्यकर्ताओं पन्ना प्रमुखों की अथक मेहनत के बल पर देश की टॉप 10 सर्वाधिक मतों की विजयी सीटों में अपना स्थान बनाया। कटनी जिले की तीन विधानसभाओं के मात्र आठ बूथ। ऐसे थे। जहां कुछ वोटों से हम पीछे रहें निश्चित तौर पर कटनी जिले के बूथ से लेकर मण्डल तक कि टीम ने पूरी लगन औऱ निष्ठा से कार्य कर यह उपलब्धि हासिल की सभी के आगे मैं नतमस्तक हूँ और एक एक मतदाता से आशीर्वाद लेने आया हूँ। यह विचार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष तथा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बिलहरी में आयोजित कार्यकर्ता एवं मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में व्यक्त किये।
श्री शर्मा का बिलहरी पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडे ने जोरदार स्वागत किया। इसी तरह कार्यकर्ता पदाधिकारियों की ओर से जिलाध्यक्ष श्री दीपक टण्डन ने श्री शर्मा का अभिनंदन किया। स्वागत उद्बोधन में श्री टण्डन ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें दूसरी बार श्री वीडी शर्मा जैसे ऊर्जावान नेतृत्व और मार्गदर्शन में काम करने को मिलेगा इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। भारी जनसमूह की उपस्थिति में विधायक प्रणय पांडे ने भी जनता से मिले आशीर्वाद पर आभार जताते हुए क्षेत्र की कुछ समस्या की ओर ध्यान दिलाया तथा इनके समाधान का संकल्प लिया।
श्री शर्मा ने कहा कि चुनाव में झूठ का पुलिंदा लिए इंडी गठबन्ध के लोगों ने हर वो प्रयास कर लिए जिससे तीसरी बार विश्व के यशस्वी नेता नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री न बन पाए लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने रिकार्ड तोड़ दिया। अब यह लोग पश्चाताप कर रहे हैं और हिंदुओं को हिंसावादी बताने पर उतर आए हैं। बीते 15 साल में कांग्रेस 100 सीटें नहीं ला पाई आज वह सरकार बनाने का सपना देख रही इससे बड़ी हास्यस्पद बात नहीं हो सकती। श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में पूरी 29 सीटें जीत कर भाजपा ने कांग्रेस को उसकी जमीन दिखा दी इस बार तो ऐसी आंधी चली की कमलनाथ ओर दिग्विजयसिंह का घमंड भी चूर चूर हो गया। श्री शर्मा ने कटनी जिले के विकास के लिए जरूरी हर कार्य करने का वादा करते कहा कि कटनी की जनता का मुझ पर जो कर्ज है वह जनता की सेवा कर जरूर देने की कोशिश में दिनरात जुटा रहूंगा।
बहोरीबंद विधानसभा में मतदाता एवं कार्यकर्ता के इस अभिनंदन समारोह में जिले के बीजेपी प्रभारी संजय साहू ने भी सम्बोधन दिया। बहोरीबंद विधानसभा में मतदाता एवं कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में खजुराहो लोकसभा सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। चुनाव जीतने के बाद यह जिले में उनका प्रथम दौरा था जो आगामी दिनों में मुड़वारा वा विजयराघवगढ़ विधानसभा में होगा। उन्होंने प्रवास के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्थानीय नागरिकजनों और भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से भेट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सासंद श्री शर्मा ने कहा कि जनता का अपार स्नेह प्राप्त हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बहोरीबंद विधानसभा समेत पूरे लोकसभा के समुचित विकास एवं जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध हूँ। इस अभिनंदन समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, जिला प्रभारी संजय साहू, बहोरीबंद विधायक प्रणय पाण्डे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल, सदानंद गौतम,पीताम्बर टोपनानी,सुरेश सोनी,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय आदि मौजूद थे।