भाजपा के दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण का हुआ समापन
भाजपा के दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण का हुआ समापन
रीठी के मांगलिक भवन मे आयोजित हुआ कार्यक्रम
रीठी-कटनी।।भाजपा मंडल रीठी का दो दिवसीय प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया। रीठी के मांगलिक भवन मे आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में समस्त पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओ की उपस्थिति देखी गई। इस अवसर पर राजा चौरसिया, श्याम बिहारी धुर्वे, रवि खरे, नर्मदा सोनी, ओमकार मिश्रा, उदयभान राय, शशांक श्रीवास्तव, जिनेन्द्र जैन, गोरी शंकर गोस्वामी, मयंक कंदेले ने प्रखरता से सभी को संबोधित किया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और राष्ट्रीय सुरक्षा पर उद्बोधन दिए। उन्होंने ने गांव मे ही गांव के अपने लोगो को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। प्रवक्ताओं ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर भी जोर दिया। रीठी मे आयोजित दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन पारस नामदेव ने किया।