निर्मल सत्य गार्डन में भाजपा की अति महत्वपूर्ण विस्तारित पदाधिकारी बैठक का आयोजन , कटनी में प्रदेश पदाधिकारी गणों की बैठक में पहुंचे दिग्गज
निर्मल सत्य गार्डन में भाजपा की अति महत्वपूर्ण विस्तारित पदाधिकारी बैठक का आयोजन , कटनी में प्रदेश पदाधिकारी गणों की बैठक में पहुंचे दिग्गज
कटनी ॥ शनिवार कों कटनी जिले के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण और गौरवशाली दिन है निर्मल सत्य गार्डन में भाजपा की अति महत्वपूर्ण विस्तारित पदाधिकारी बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में संगठनात्मक केंद्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों की उपस्थिति हुई वही माना जा रहा है कि कटनी में यह बैठक ऐतिहासिक होगी। बैठक का शुभारंभ मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरली धर राव, राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, हितानन्द शर्मा, कविता पाटीदार, ओमप्रकाश धुर्वे, जयभान सिंह पवैया, फग्गन सिंह कुलस्ते उपस्थित थे। दिप प्रज्वल्लित कर सत्र का शुभारम्भ हुया। इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी की विस्तारितप्रदेश पदाधिकारी की बैठक निर्मल सत्य गार्डन में शुरू हो गई।