प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भाजयुमो का विरोध, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) नगर मंडल शहडोल ने शुक्रवार को थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो पदाधिकारियों ने मांग की कि वार्ड क्रमांक 22 निवासी सोहनलाल गुप्ता, जो उम्र में राहुल गांधी के समकक्ष हैं, पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।सोशल मीडिया पर लगातार अभद्र टिप्पणी
ज्ञापन में कहा गया कि सोहनलाल गुप्ता आए दिन सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र टिप्पणियां पोस्ट करता है। भाजयुमो नेताओं ने इसे देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद और देशवासियों की भावनाओं का अपमान बताया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्र की गरिमा और गौरव का प्रतीक हैं, उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी राष्ट्र विरोधी कृत्य है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विरोध जताने पहुंचे भाजयुमो पदाधिकारी
ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी, नगर उपाध्यक्ष मधु गौतम, ऋतुराज गुप्ता, गोपाल शर्मा, संचिता सर्वटे, राकेश सैनी, सोनू जैसवाल, नगर महामंत्री नागेंद्र गोले, अनमोल सोनी, नगर मंत्री अंजना गुप्ता, राजेश सोनी, सीमा सराफ, राकेश कनौजिया, आयुष पाण्डेय, चन्द्रकान्त दुबे, नगर कोषाध्यक्ष अमन खरया, सह-कोषाध्यक्ष प्रयाग महाजन, नगर कार्यालय मंत्री अंकित सराफ, सह-कार्यालय मंत्री मोहित कुमार गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी बृजेन्द्र वर्मन, सह-प्रभारी आदित्य पाण्डेय, मीडिया प्रभारी अमित दुबे, सह-मीडिया प्रभारी अजय मोटवानी, कार्यालय प्रभारी प्रदीप गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी लवकेश तिवारी तथा भाजपा आईटी सेल नगर संयोजक राजेश सिंह चौहान मौजूद रहे।