ब्लैकमेल का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार,माधव नगर पुलिस की बड़ी कार्यावाही
ब्लैकमेल का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार,माधव नगर पुलिस की बड़ी कार्यावाही
कटनी।। थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। अपराध क्रमांक 581/24 के तहत फरार चल रहे छेड़खानी के आरोपी संयम गुप्ता को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12 जुलाई 2024 को माधव नगर थाना क्षेत्र निवासी एक प्रार्थिया ने थाना माधव नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी संयम गुप्ता ने अपनी पहचान छुपाकर उसका पीछा किया, अपमानजनक भाषा का उपयोग किया, उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही, आरोपी ने पैसे की मांग भी की। शिकायत के आधार पर थाना माधव नगर में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354D, 500, 504, 506, 507, 509, 383, 384 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा, बी.एन.एस. अधिनियम की धारा 78, 351(4), 352, 356, 79, 308(1), 308(2) के अंतर्गत भी प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस टीम लखनऊ के आशापुरम नगरिया, थाना ठाकुरगंज पहुंची, जहां से आरोपी संयम गुप्ता पिता संजय गुप्ता उम्र 26 वर्ष को हिरासत में लिया गया। आरोपी को थाना माधव नगर लाया गया और माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल कटनी भेज दिया गया।