ब्लिस मल्टीप्लेक्स बुढार का ऑफर: रक्तदान करें और पाएं ‘परम सुंदरी’ फिल्म का मुफ्त शो”

0

 

बुढार। समाज सेवा और मनोरंजन का अनोखा संगम… शहडोल जिले के बुढार में 9 सितंबर को लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर आयोजित होने जा रहा है विशाल रक्तदान शिविर। खास बात यह है कि रक्तदाताओं को मिलेगा ब्लिस मल्टीप्लेक्स में नई फिल्म ‘परम सुंदरी’ का निशुल्क शो। यानी रक्तदान भी… और साथ में मनोरंजन भी।

पंजाब केसरी समूह के संस्थापक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और निर्भीक पत्रकार लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर 9 सितंबर को बुढार स्थित श्री श्रीजा मॉल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी ने कहा कि “लाला जगत नारायण जी सिर्फ पत्रकारिता के नहीं बल्कि सामाजिक चेतना के भी प्रेरणा स्तंभ रहे। रक्तदान महादान है और इससे किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है। उनके आदर्श हमें मानवता की सेवा की राह दिखाते हैं।”

भाजपा नेता राजकुमार सरावगी (राजा भैया) ने कहा कि “आज जब समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की कमी दिखती है, ऐसे अवसर हमें याद दिलाते हैं कि एक यूनिट रक्त से कई जिंदगियां बच सकती हैं। रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं, और इसे जन-आंदोलन बनाने की आवश्यकता है।” उन्होंने जनता से अधिकाधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेने की अपील की।

नगर परिषद बुढार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने कहा कि “लाला जगत नारायण जी ने हमें समाज और राष्ट्रहित में त्याग का मार्ग दिखाया है। उनके आदर्शों को स्मरण करते हुए हम सबको रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा आती है और यह सबसे बड़ा मानवीय योगदान है। लोगों को प्रेरित करने के लिए सभी रक्तदाताओं को ब्लिस मल्टीप्लेक्स में शाम 6:30 बजे नई बॉलीवुड फिल्म ‘परम सुंदरी’ का शो बिल्कुल निशुल्क दिखाया जाएगा।”

आयोजन समिति का मानना है कि इस तरह के आयोजन समाज में सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत बनाते हैं।

“बुढार का यह आयोजन सिर्फ रक्तदान शिविर नहीं बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश है। जहां एक ओर रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, वहीं दूसरी ओर फिल्म का मुफ्त शो लोगों को इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करेगा। निस्संदेह, यह प्रयास लाला जगत नारायण जी की त्याग और सेवा की भावना को आगे बढ़ाने वाला है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed