अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि पर कटनी जिला अस्पताल मे रक्तदान शिविर आयोजित

अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि पर कटनी जिला अस्पताल मे रक्तदान शिविर आयोजित
देश की अखण्डता और राष्ट्रीय एकता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को कटनी सहित कई शहरों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर चोपड़ा परिवार और पंजाब केसरी समूह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कटनी।। देश की अखण्डता और राष्ट्रीय एकता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर चोपड़ा परिवार एवं पंजाब केसरी समूह के तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर रक्तदान किया।
लाला जगत नारायण जी ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपने लेखनी और विचारों से समाज को जागरूक किया और आज़ादी के बाद भी अपने निर्भीक लेखन से देश की अखण्डता, भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे। पत्रकारिता जगत में उनका योगदान अमूल्य रहा और उन्हें सदैव एक साहसी पत्रकार एवं समाज सुधारक के रूप में याद किया जाएगा।
रक्तदान शिविर में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि इस पुनीत कार्य का उद्देश्य शहीद के आदर्शों को जीवित रखना और समाज को उनकी प्रेरणा से जोड़ना है।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि लाला जगत नारायण जी का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सत्य, न्याय और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जो मार्ग प्रशस्त किया, वह आज भी पत्रकारिता जगत को दिशा देता है।
विशेष बात यह रही कि इस अवसर पर एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया, जिसके माध्यम से नागरिक लाला जगत नारायण जी के जीवन परिचय और उनके संघर्षपूर्ण इतिहास को विस्तार से जान सकते हैं। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम केवल कटनी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जालंधर दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना, बठिंडा, पालमपुर, शिमला, हिसार, पानीपत और जम्मू सहित अनेक शहरों में भी श्रद्धांजलि और रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।