रक्तदान महादान: 19वें जन्मदिन पर युवा राघव बियानी ने किया रक्तदान, युवाओं को दिया प्रेरणा का संदेश

गिरीश राठौड़
रक्तदान महादान: 19वें जन्मदिन पर युवा राघव बियानी ने किया रक्तदान, युवाओं को दिया प्रेरणा का संदेश
अनूपपुर। नगर के युवा राघव बियानी ने अपने 19वें जन्मदिन को एक प्रेरणादायी रूप देते हुए समाज के लिए अनुकरणीय कार्य किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया और ‘रक्तदान महादान’ की भावना को जीवंत कर दिखाया। राघव नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राजा बियानी के पोते तथा वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद राधिका सुनीता बियानी एवं जयकिशन बियानी के सुपुत्र हैं।
रक्तदान एक महान कार्य
रक्तदान के बाद राघव बियानी ने बताया कि रक्तदान एक महान कार्य है जो न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है, बल्कि इससे मानसिक संतुष्टि भी मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से न केवल दूसरों की जान बचती है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। इससे शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया सक्रिय रहती है और वसा जमने की संभावना भी कम होती है।
राघव ने किया युवाओं से अपील
युवा राघव ने अपने संदेश में कहा कि अगर आप स्वस्थ हैं तो रक्तदान ज़रूर करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। युवाओं को इस दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके और कई जिंदगियां बचाई जा सकें।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.सी. राय, लायन क्लब से अशोक शर्मा एवं राजेंद्र बियानी, नगर पालिका परिषद की पार्षद राधिका सुनीता बियानी और जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन भाईलाल पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने राघव के इस प्रेरणादायक कार्य की सराहना की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
यह प्रयास युवाओं के लिए एक प्रेरणा
राघव बियानी का यह प्रयास युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि जन्मदिन जैसे खास अवसर को केवल उत्सव के रूप में ही नहीं, बल्कि सेवा और समाज के प्रति कर्तव्य के रूप में भी मनाया जा
सकता है।