रिश्तों का खून: कलयुगी बेटे ने मां की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी
शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। कछियान टोला में एक बेटे ने अपनी ही मां की निर्ममता से हत्या कर रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। इस वारदात के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कछियान टोला निवासी मोहन लोधी ने सोमवार दोपहर अपनी मां मुन्नी बाई पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। घटना के समय मुन्नी बाई अपने घर के आंगन में दैनिक कार्य कर रही थीं। तभी आरोपी बेटे ने तलवार से उनकी गर्दन पर लगातार कई वार किए, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना इतनी अचानक और भयावह थी कि आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए। किसी को संभलने का मौका मिलता, उससे पहले ही आरोपी हथियार लेकर मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही धनपुरी पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और घेराबंदी कर आरोपी मोहन लोधी को कुछ ही देर बाद तलवार सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है।
इस नृशंस हत्या ने न केवल पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया है, बल्कि पारिवारिक तनाव, सामाजिक टूटन और मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों पर भी गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी को कठोरतम सजा देने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य तथ्यों को जुटाया जा रहा है।