पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मिली रक्त रंजित लाश,जटवारा गांव में हुई हत्या

0

पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मिली रक्त रंजित लाश,जटवारा गांव में हुई हत्या
कटनी।। कुठला थाना अंतर्गत ग्राम जटवारा में एक 54-55 वर्षीय व्यक्ति की लाश गांव में मौजूद गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मिलने से सनसनी मच गईं,वरदात की जानकारी गांव मे जंगल मे लगी आग की तरह फैल गईं. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गईं। कुठला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को परीक्षण के जिला चिकित्सालय भेजा, प्रथम दृष्टा पुलिस आरक्षक की हत्या लाठी डंडों और घातक हथियारों से वार करके की गई है, घटना देर रात की बताई जा रही है.जिससे उसके सिर पर संघतिक चोट आई और उसकी मृत्यु हों गईं. फिलहाल पुलिस हत्या के वास्तविक करणों को जुटाने में जुट गई है एवं आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा में 54 वर्षीय मुकेश उर्फ लाला शर्मा पिता दादूराम शर्मा निवासी ग्राम जटवारा की रक्त रंजित लाश मिलने से पूरे गांव में खलबली मच गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए सबको परीक्षण के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी भिजवाया वही पुलिस ने हत्या को लेकर अपनी प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए हत्याकांड से जुड़े तथ्यों को खोजने का प्रयास कर रही हैं. जल्द ही पुरे मामले को पुलिस द्वारा उजागर किया जाएगा। मृतक मुकेश उर्फ लाला शर्मा पिता दादूराम शर्मा बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान विभाग द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed