आजीविका बचाओ दिवस के तहत बीएमएस ने किया धरना प्रदर्शन जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन
Santosh Sharma:
धनपुरी -गत दिवस श्रमिकों के हितों की लड़ाई लड़ने वाले श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ के द्वारा आजीविका बचाओ दिवस के तहत जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में कोयला कर्मचारी कागज कारखाने ओरियंट पेपर मिल के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए कोरोना महामारी के कारण मजदूरों के समक्ष आई समस्याओं के संबंध में जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया इस संबंध में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कोरोना महामारी के कारण लाखों मजदूर अपनी रोजगार खोकर अपने कार्यस्थल से अपने मूल स्थान को पलायन कर चुके हैं भारतीय मजदूर संघ की सार्थक पहल पर केंद्र सरकार ने ऐसे श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य खाद्य सुरक्षा एवं रोजगार सृजन के लिए भारी मात्रा में राज्यों को धन आवंटित किया है किंतु क्रियान्वयन स्तर पर इसका लाभ मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है आज भी लाखों श्रमिकों के खातो में राशि स्थानांतरण नहीं हुई है मनरेगा कार्ड पंजीयन नहीं हुआ है स्वास्थ्य सुविधाएं भी मजदूरों को नहीं मिल पा रही हैं जिस कारण से मजदूर परेशान है भारतीय मजदूर संघ के द्वारा देश के लाखों मजदूरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 11 सितंबर का दिन आजिविका बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया भारतीय मजदूर संघ प्रशासन से मजदूरों की इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग करता है समस्त मजदूरों को आजीविका चलाने के लिए उनको यथाशीघ्र पूर्ण रोजगार दिया जाए समस्त कारखानों में 50 प्रतिशत के स्थान पर 100 प्रतिशत उन्हें सेवा पर रखा जाए लॉक डाउन की अवधि के पश्चात श्रमिकों को वेतन भुगतान नहीं किया गया उसका तत्काल भुगतान किया जाए समस्त ग्रामीणों एवं श्रमिकों को मनरेगा संबल आदि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई अनुदान राशि के माध्यम से पूर्ण रोजगार दिलाया जाए समस्त मजदूर जो बाहर से लौटे हैं उन्हें काम नहीं मिल रहा है उनको श्रेणी के अनुसार मजदूरी का भुगतान किया जाए भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह ने शहडोल जिले के कलेक्टर सतेंद्र सिंह से मांग की है की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कल्याणकारी योजनाओं में जिले के बेरोजगार मजदूरों को मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में अधिक से अधिक लाभ दिलाने का प्रयास करें आजीविका बचाओ दिवस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में आनंद सिंह जिला मंत्री द्वारिका प्रसाद मिश्रा बीएमएस अध्यक्ष सोहागपुर क्षेत्र पुष्पेंद्र सिंह श्रवण कुमार भट्ट प्रसून सिंह दिलीप पांडे केके द्विवेदी रविंद्र द्विवेदी प्रवीण शुक्ला मृगेंद्र सिंह एवं विष्णु द्विवेदी प्रमुख रूप से शामिल हुए।