बोलेरो-बाइक में भिड़ंत, बाइक चालक घायल

उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत गौटिया पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर बोलेरो-बाइक की भिड़ंत हुई है, इस हादसे में ग्राम सेमरिया निवासी मुकेश पिता नत्थू चौधरी उम्र 24 वर्ष घायल हो गये। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची है और घायल को जिला अस्पताल लाया गया। मुकेश मुख्यालय स्थित विकटगंज से अपनी टीवीएस विक्टर बाइक से काम कर वापस हो रहा था, तभी गौटिया पेट्रोल पम्प के आगे सड़क हादसे का शिकार हुआ है। इस हादसे में मुकेश के पैर एवं शरीर के अन्य हिस्से चोटिल बताए जा रहे है।