बोलेरो कार, लाल नीली बत्ती, मध्यप्रदेश शासन का स्टीकर, काटा भौकाल का केक, किया हर्ष फायर और बनाई रील..पुलिस प्रशासन ने लिया तगड़ा एक्शन, देखें वीडियो…..
बोलेरो कार, लाल नीली बत्ती, मध्यप्रदेश शासन का स्टीकर, काटा भौकाल का केक, किया हर्ष फायर और बनाई रील..पुलिस प्रशासन ने लिया तगड़ा एक्शन, देखें वीडियो…..
कटनी।। बुलेरो पर लालनीली बत्ती लगाकर उसकी बोनट पर केक काटकर रील बनाने वाले युवकों पर प्रशासन ने तगड़ा एक्शन लिया । युवकों की रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने किया आरोपियों युवकों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की है। कटनी के अमीरगंज क्षेत्र मे रहने वाले 7 युवकों को Reel बनाने के लिए मध्यप्रदेश शासन लिखी गाड़ी का इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया। जैसे ही रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के जरिये युवकों को ट्रेस कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि गाड़ी चलाने वाला शख्स इस गाड़ी के मालिक था जबकि गाड़ी मे बैठें अन्य युवक और वीडियो बना रहा युवक जिसमे एक नाबालिग उसका दोस्त था।
यह वीडियो, जिसमें लाल-नीली बत्ती लगी बोलेरो वाहन वाहन क्रमांक MP21TA1062 के बोनट पर केक काटते हुए और हर्ष फायरिंग करते हुए कुछ व्यक्तियों को दिखाया गया था, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इस घटना के कारण जनसामान्य में भ्रम का माहौल बन गया था। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और डीएसपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में, थाना माधव नगर प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर की टीम ने तुरंत जांच शुरू की। पुलिस टीम मे शामिल आरक्षक चंद्रेश, भानु प्रकाश पांडे, महेश चौधरी, अर्जुन सिंह और नंदन ने तत्परता से कार्रवाई की। बोलेरो वाहन के चालक चंद्रशेखर यादव, निवासी अमीरगंज और उनके अन्य साथियों मोहित गर्ग, लाला यादव, अमन दाहिया, विक्की श्रीवास, प्रिंस यादव एवं एक नाबालिक को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि वायरल वीडियो में दिखाई गई फायरिंग एक एयर गन से की जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आरोपियों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। वीडियो 6/10/2024 का बताया जा रहा है।
पुलिस की अपील
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या अवैध गतिविधियों से जुड़े वीडियो न फैलाएं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी कृत्य में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी है।