बाइक चालक को बोलेरो ने मारी ठोकर

विद्युत पोल सहित डीएफओ निवास की बाउंड्रीवाल भी हुई क्षतिग्रस्त
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत डीएफओ निवास के करीब बोलेरो-बाइक भिड़ंत हो गई, इस घटना में बाइक चालक का एक पैर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। हादसा किन हालातों में हुआ है, फिलहाल साफ नही है, पर बताया जाता है कि रविवार की देर रात हादसे के दौरान अनियंत्रित बोलेरो एमपी 18सी 5542 पहले बाइक क्रम एमपी 54 एमसी 9057 से भिड़ी है और फिर सड़क के बगल में लगे विद्युत पोल से ज़ोरदार टकराई है, बाद में डीएफओ निवास की बाउंड्रीवाल को भी क्षतिग्रस्त की है। घटना के बाद बाइक चालक को जिला अस्पताल लाया गया है, जहाँ फिलहाल घायल इलाजरत है। इस मामले में यह भी बताया जाता है कि घटना के बाद देर तक शहर की विद्युत व्यवस्था बाधित भी हुई थी, हालांकि विभागीय अमले ने कुछ ही घण्टे में मेंटेनेंस आदि कर शहर की विद्युत व्यवस्था पुन: बहाल कर दिया। सूत्रों की माने तो घटना स्थल पर जिस विद्युत पोल से बोलेरो भिड़ी है, वो पूरी तरह मुड़ गया है, जिससे साफ है कि बोलेरो की रफ्तार हादसे के दौरान काफी तेज रही होगी। इस हादसे के बाद सुबह वन अमला क्षतिग्रस्त डीएफओ बाउंड्रीवाल के मेंटेनेंस में जुट गया, वहीं पुलिस बोलेरो को जप्तत कर जरूरी कार्यवाही कर रही है।