Breaking News | सनसनीखेज वारदात महानदी घाट पर खौफनाक हत्या की आशंका, अज्ञात हमलावरों ने हाथ-पैर बांधकर व्यक्ति को नदी में फेंका
Breaking News | सनसनीखेज वारदात
महानदी घाट पर खौफनाक हत्या की आशंका, अज्ञात हमलावरों ने हाथ-पैर बांधकर व्यक्ति को नदी में फेंका
कटनी।। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुरा स्थित गुडेहा महानदी घाट पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नदी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की हालत ने पूरे इलाके को दहला दिया मृतक के हाथ और पैर बंधे हुए थे, जिससे निर्मम हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की प्रबल आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही विजयराघवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। देखते ही देखते घाट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और जांच टीम को सख्त निर्देश दिए। पुलिस के अनुसार, शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई की गई है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिल रहे हैं कि अज्ञात हमलावरों ने पहले व्यक्ति के हाथ-पैर बांधे, फिर बेरहमी से हत्या कर शव को महानदी में फेंक दिया। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की पड़ताल कर रही है, साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि मृतक स्थानीय है या किसी अन्य क्षेत्र से लाया गया। घटना के बाद से इलाके में खौफ और तनाव का माहौल है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया जाएगा। पुलिस जांच जारी, इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई।