breking News………. अज्ञात हमलावरों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार 

अजय नामदेव-7610528622
breking News………. हमलावरों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार
अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा अंतर्गत जमुना कॉलरी के रहने वाले पिंटू सिंह जो जो शासकीय स्कूल जमुना कॉलरी के पास बैठकर शराब पी रहा था तभी अचानक अज्ञात हमलावरों ने बोलेरो से पहुंचकर उस पर गोली चला दी और जिससे पिंटू सिंह बुरी तरह घायल हो गया, गोली उसके पैर में लगी है जिसे घायल अवस्था में भालूमाड़ा एसईसीएल अस्पताल ले जाया गया जहा पिंटू सिंह की मौत हो गई। जिस वाहन में हमलावर आए थे उस वाहन का नंबर एमपी 65 सी 1423 है यह वाहन चंद्रकांत सिंह भालूमाड़ा के नाम पर दर्ज है, मौके पर थाना भालूमाड़ा पुलिस मौजूद है।

You may have missed