Breking news @ दर्जन भर वर्दीधारियों के कप्तान ने किये तबादले

(अनिल तिवारी)
शहडोल। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा अभी से कुछ देर पहले पत्र जारी करते हुए थाना प्रभारियों सहित उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक व आरक्षक के तबादले किये गये हैं। जिनमें थाना प्रभारी जैतपुर नरेन्द्र सिंह राजपूत को सीधी थाने का प्रभार दिया गया है, वहीं थाना प्रभारी कालूराम सिलाले को थाना पपौंध से थाना जैतपुर का प्रभार दिया गया है,
उपनिरीक्षक सुरेन्द्र वर्मा को ब्यौहारी थाने से थाना पपौंध, ज्योति सिकरवार को सोहागपुर से हटाकर थाना प्रभारी गोहपारू बनाया गया है, वैष्णवी पाण्डेय को जैतपुर से कोतवाली, स्वाती गौतम को कोतवाली से थाना अमलाई, लवकेश उपाध्याय गोहपारू से जिविशा शहडोल, उपनिरीक्षक सुंदर लाल तिवारी को अमलाई से सोहागपुर थाने भेजा गया है। इसी के साथ ही सहायक उपनिरीक्षक एहसान खान को पुलिस लाईन से सुरेश पाण्डेय को अजाक थाने से तथा आरक्षक संतोष सोलंकी, केशर सिंह चौहान तथा आशीष तिवारी सहित सभी पांचों को थाना पपौंध भेजा गया है।

